जयपुर

Rajasthan : सरकारी स्कूलों में बच्चों को बड़ी राहत, माह में दो बार होगा नो बैग-डे

Rajasthan Government Schools : राजस्थान शिक्षा विभाग ने 28 जुलाई को शिविरा पचांग जारी किया था। इसके तहत सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए प्रत्येक माह के दूसरे एवं चौथे शनिवार को नो बैग-डे मनाया जाएगा।

2 min read
(File Photo)

Rajasthan Government Schools :राजस्थान में शिक्षा विभाग ने 28 जुलाई को शिविरा पचांग जारी कर दिया। जिसके बाद अब प्रदेश में स्कूल का संचालन आसान हो जाएगा। वैसे तो शिविरा पंचांग जून माह में ही जारी किया जाता है। पर इस बार कुछ देर से यह जारी किया गया। नए शिविरा पंचांग के अनुसार इस बार कई व्यवस्था की गई है। इस शिक्षण सत्र 2024-25 में माह का द्वितीय व चतुर्थ शनिवार बस्ता मुक्त दिवस रहेगा। नए बदलाव के तहत नो बैग डे मनाने की संख्या कम कर दी गई है। इस दिन विद्यार्थियों को बस्ता लेकर स्कूल नहीं आना होगा। पहले और तीसरे शनिवार को अध्ययन कार्य कराया जाएगा। विद्यालय प्रबंधन समिति एवं विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति की बैठकें प्रत्येक माह की अमावस्या को होंगी।

विद्यार्थी सम्मेलन का नाम बदल कर सखा सम्मेलन रखा

शिविरा पचांग में इस बार सखा सम्मेलन मनाने की तैयारी की गई है। पांच साल के शिक्षा सत्र में स्कूलों में पूर्व विद्यार्थी सम्मेलन एवं संभावित दानदाता सम्मेलन आयोजित करते रहे हैं। इनमें पूर्व विद्यार्थियों को बुलाकर स्कूल की उपलब्धियों से परिचय कराते थे। वहीं उन दानदाताओं एवं भामाशाहों को भी सम्मानित करते थे, जिन्होंने स्कूल के विकास में सहयोग किया। अब जारी शिविरा पंचांग में पूर्व विद्यार्थी सम्मेलन को हटाकर सखा सम्मेलन नाम दिया है। जिस तरह मेडिकल कॉलेजों में हर साल 25 दिसंबर को बैच मीट मनाया जाता है। उसी तर्ज पर सखा सम्मेलन होगा।

यह भी पढ़ें -

207 कार्य दिवस में लगेंगे स्कूल

पंचांग के अनुसार इस बार शिक्षा सत्र में स्कूलों में 233 दिन कार्य दिवस के रहेंगे, लेकिन इसमें से जुलाई के 26 कार्य दिवस अब समाप्त होने वाले हैं। ऐसे में 207 कार्य दिवस में स्कूल लगेंगे। ग्रीष्मावकाश के अलावा 54 तरह के अवकाश रहेंगे। साथ ही 38 उत्सव मनाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें -

Updated on:
03 Aug 2024 04:05 pm
Published on:
03 Aug 2024 03:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर