Education Initiative: जनजाति वर्ग की बेटियों को मिलेगी सफलता की नई उड़ान, जयपुर में शुरू हुआ विशेष प्रशिक्षण केंद्र। मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना के तहत अब आईआईटी-नीट तैयारी करने वाली बालिकाएं रहेंगी निःशुल्क छात्रावास में।
NEET preparation: जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार बालिकाओं के शिक्षा और आत्मनिर्भरता के सपनों को साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी दिशा में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग ने एक महत्वपूर्ण पहल की है।
अब जनजाति वर्ग की वे बालिकाएं, जो आईआईटी, जेईई, नीट या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही हैं, उन्हें जयपुर स्थित शिक्षा कौशल प्रशिक्षण एवं ट्रेनिंग सेंटर में निःशुल्क आवास और भोजन की सुविधा मिलेगी। इससे बालिकाएं आर्थिक बोझ से मुक्त होकर अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान दे सकेंगी।
जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के आयुक्त कन्हैयालाल स्वामी ने बताया कि यह सुविधा केवल मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में चयनित छात्राओं के लिए होगी। प्रवेश के लिए उन्हीं बालिकाओं को पात्र माना जाएगा जिनके माता-पिता जयपुर मुख्यालय पर नहीं रहते, वे आयकरदाता नहीं हैं और 20 किलोमीटर के दायरे में उनका स्वयं का मकान नहीं है। साथ ही बीपीएल परिवार, दिव्यांग, अनाथ या विधवा महिलाओं की पुत्रियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
प्रवेश मेरिट के आधार पर किया जाएगा, जो 10वीं या स्नातक स्तर पर प्राप्त अंकों के अनुसार तैयार की जाएगी। छात्रावास में 70 प्रतिशत सीटें अनुसूचित क्षेत्र, 25 प्रतिशत गैर-अनुसूचित क्षेत्र और 5 प्रतिशत सीटें सहरिया क्षेत्र की छात्राओं के लिए आरक्षित रहेंगी।
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 11 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक विभागीय वेबसाइट http://nd.rajasthan.gov.in पर खुलेगी। इच्छुक बालिकाएं Citizen SSO ID से Hostel and Scheme Monitoring System Portal पर भी आवेदन कर सकती हैं।
सरकार की यह पहल न केवल शिक्षा के अवसरों को समान बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है, बल्कि यह जनजाति वर्ग की बेटियों को आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनाने का भी सशक्त माध्यम सिद्ध होगी।