जयपुर

Rajasthan Heavy Rainfall: पिछले 24 घंटों में सर्वाधिक बारिश का इस जिले ने बनाया रेकॉर्ड, आज भी भारी बारिश का अलर्ट

IMD Rainfall Warning: आज सुबह से ही मौसम विभाग भी लगातार चेतावनी जारी कर रहा है। अब बात करते हैं कि रविवार को राजस्थान में मौसम का हाल कैसा रहा।

less than 1 minute read
Sep 01, 2025

Rajasthan Weather Alert: जयपुर। राजस्थान में सितम्बर की शुरूआत भी भारी बारिश के साथ ही हो रही है। एक सितम्बर को ही राजस्थान के चार जिलों में अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है।

वहीं आज सुबह से ही मौसम विभाग भी लगातार चेतावनी जारी कर रहा है। अब बात करते हैं कि रविवार को राजस्थान में मौसम का हाल कैसा रहा। मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में राज्य के जोधपुर में अत्यंत भारी, झालावाड़, बीकानेर, प्रतापगढ़, जालौर में अतिभारी व पाली, झुंझुनू ,करौली, हनुमानगढ़, राजसमंद, अलवर, डूंगरपुर, भीलवाड़ा व सीकर जिलों के कुछ स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई। इसमें सर्वाधिक बारिश चामू (जोधपुर) में 211 मिमी. दर्ज की गई।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Monsoon: औसत से 53% अधिक बरसा पानी, बांधों में 83% तक भराव, बारिश और बाढ़ से 95 लोगों की मौत


मौसम विभाग ने एक सितम्बर को कई जिलों में अत्यंत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट के तहत राजस्थान के पूरे अलवर जिले में भारी बारिश की संभावना है। इसके चलते राज्य के कई जिलों में स्कूलों का अवकाश भी कर दिया है।

ये भी पढ़ें

RGHS Scam: आरजीएचएस घोटाले का खुलासा, फर्जी पर्चियां और बिल से सरकारी धन की हेराफेरी, पुलिस ने पकड़ा मास्टरमाइंड

Published on:
01 Sept 2025 11:57 am
Also Read
View All

अगली खबर