जयपुर

Diwali Holiday : राजस्थान हाईकोर्ट में 9 दिन व अधीनस्थ अदालतों में 6 दिन का दिवाली अवकाश

Diwali Holiday : राजस्थान में शनिवार से हाईकोर्ट में 9 दिन व अधीनस्थ अदालतों में 6 दिन का दीपावली अवकाश शुरू हो रहा है।

less than 1 minute read
राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर बेंच। फाइल फोटो पत्रिका

Diwali Holiday : राजस्थान में शनिवार से हाईकोर्ट में 9 व अधीनस्थ अदालतों में 6 दिन का दीपावली अवकाश शुरू हो रहा है। अंतिम कार्यदिवस पर शुक्रवार को जोधपुर व जयपुर में हाईकोर्ट में 1800 से अधिक मामले सुनवाई के लिए लगाए गए, जिन पर दिन में न्यायाधीशों की 22 बेंच ने सुनवाई की। न्यायिक कर्मचारियों ने आधी रात तक जेल, अधीनस्थ कोर्ट और सम्बन्धित वकीलों को ई-मेल पर इनके आदेश भिजवाए।

ये भी पढ़ें

राजस्थान के किसानों के लिए खुशखबर, आज बैंक खाते में आएंगे ₹717.96 करोड़ रुपए

शुक्रवार को दीपावली अवकाश से पहले अंतिम कार्य दिवस

हाईकोर्ट में अब 27 अक्टूबर और अधीनस्थ अदालतों में 24 अक्टूबर को सुनवाई होगी। अवकाश से पहले अदालतों में जमानत के मामलों पर सुनवाई का दबाव रहता है। इसको देखते हुए शुक्रवार को जोधपुर व जयपुर में हाईकोर्ट में लगभग आधी पीठों ने जमानत के मामलों पर सुनवाई की।

22 बेंच में सुने गए जमानत के 1800 मामले

वकीलों की मांग पर शुक्रवार को हाईकोर्ट की जयपुर पीठ में करीब 950 जमानत याचिकाओं पर 12 एकलपीठ और एक खंडपीठ में सुनवाई हुई। उधर, जोधपुर में जमानत के 850 से अधिक मामलों पर 9 एकल पीठों ने सुनवाई की।

ये भी पढ़ें

Rajasthan : RAS में बेटे की सफलता पर बोले पिता, जिंदा होता तो हम भी मनाते खुशियां, जानें यह दर्द भरी कहानी

Updated on:
18 Oct 2025 10:31 am
Published on:
18 Oct 2025 08:18 am
Also Read
View All

अगली खबर