जयपुर

Weather Alert: राजस्थान में 47 डिग्री का प्रहार, दक्षिण में बादल कर रहे वार, मानसून की आहट दक्षिण भारत में

Monsoon 2025: अभी नहीं मिलेगी राहत! राजस्थान में 5 दिन और चलेगी लू की लहर, अरब सागर में गहराया दबाव, राजस्थान में बढ़ेगा तापमान।

less than 1 minute read
May 23, 2025

India Meteorological Department: जयपुर: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने एक विशेष मौसम चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि दक्षिण कोंकण तट से दूर पूर्व-मध्य अरब सागर पर आज सुबह 8:30 बजे एक सुस्पष्ट निम्न दाब का क्षेत्र बना है, जो अगले 24 घंटों में और अधिक तीव्र होकर उत्तर की ओर बढ़ सकता है। इससे देश के पश्चिमी तटीय क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है, वहीं राजस्थान सहित उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में भीषण गर्मी का कहर बरकरार रहेगा।

मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण कोंकण तट से दूर पूर्व मध्य अरब सागर पर आज 23 मई एक सुस्पष्ट निम्न दाब का क्षेत्र स्थित है। अगले 24 घंटों के दौरान इसके उत्तर की ओर बढ़ने और एक अवदाब में और अधिक तीव्र होने की संभावना है।

पश्चिमी तट (गुजरात, कोंकण और गोवा, कर्नाटक और केरल) पर अगले 7 दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है, कोंकण और गोवा में 23-25 मई के दौरान, तटीय कर्नाटक और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में 24-27 मई के दौरान, मध्य महाराष्ट्र में 25 मई को, तमिलनाडु के घाट क्षेत्र में 25 मई और 26 मई को अत्यंत भारी वर्षा की संभावना है।

केरल में अगले 2 दिनों के दौरान मानसून की शुरुआत के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल होने की संभावना है।

पश्चिमी राजस्थान में 23-27 मई के दौरान, जम्मू और कश्मीर में 23-26 मई के दौरान और पूर्वी राजस्थान में 23-25 ​​मई के दौरान उष्ण लहर की स्थिति जारी रहने की संभावना है।

Updated on:
23 May 2025 05:04 pm
Published on:
23 May 2025 05:03 pm
Also Read
View All

अगली खबर