जयपुर

Jaipur: बिजली वालों के कारण स्कूटर फिसला, टैंपू के इंजन में घुसी गर्दन, गले में बालों का फंदा लगा और हो गई मौत

Woman Dies Due To Electricity Dept Negligence: यही कारण है कि इसका विरोध किया गया और इस महीने की चार तारीख को काम रोक दिया गया। लोगों ने इस बारे में स्थानीय विधायक को शिकायत दी थी।

less than 1 minute read
Feb 20, 2025

Jaipur Accident News: राजधानी जयपुर से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। बिजली विभाग की लापरवाही के कारण बड़ा सड़क हादसा होना सामने आ रहा है। मामले की जांच जयपुर की ब्रह्मपुरी थाना पुलिस कर रही है। घटना बुधवार सवेरे करीब ग्यारह बजे की है।

दरअसल गैटोर रोड इलाके पर इन दिनों जमीन में 33केवी बिजली लाइन दबाने का काम चल रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली विभाग वाले इस लाइन को जमीन से सिर्फ छह से आठ इंच नीचे ही दबा रहे हैं जबकि नियमों के अनुसार इसे पैंतालीस से पचास इंच नीचे दबाया जाता है। यही कारण है कि इसका विरोध किया गया और इस महीने की चार तारीख को काम रोक दिया गया। लोगों ने इस बारे में स्थानीय विधायक को शिकायत दी थी।

हांलाकि उसके बाद बिजली विभाग वालों ने काम तो रोक दिया, लेकिन खोदी गई सड़क को मलबे से भरकर इतिश्री कर ली। इस मलबे के कारण आए दिन हादसे होने लगे हैं। बुधवार सवेरे भी एक एक्टिवा पर सवार महिला और सामने से आ रहे टैंपू में टक्कर हुई। महिला मलबे के कारण फिसल गई और टैंपू के अगले हिस्से में जाकर फंस गई। उनके बाल और साड़ी एक्सल में फंस गए और गला भींचने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। बाल और साड़ी काटकर शव को बाहर निकाला जा सका है। स्थानीय लोगों में इस हादसे के बाद गहरा रोष व्याप्त है।

Published on:
20 Feb 2025 12:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर