जयपुर

आपके क्षेत्र के सांसद की लोकसभा में कब गूंजेगी आवाज…? जानें आज कौन-कौनसे सांसद लेंगे शपथ

Rajasthan MP's Oath Ceremony : 18 वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरु हो गया है। राजस्थान के ये सांसद आज शपथ ग्रहण करेंगे।

less than 1 minute read
Jun 24, 2024

Rajasthan MP's Oath Ceremony : राजस्थान में लोकसभा चुनाव होने के बाद केंद्रीय मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो चुका है। 18 वीं लोकसभा का पहला सत्र सोमवार से शुरु हो गया है। जो तीन जुलाई तक चलेगा। सबसे पहले लोकसभा के प्रोटेम स्पीकर को राष्ट्रपति शपथ दिलाएगी। प्रोटेम स्पीकर पीएम मोदी को सदन के सदस्य के रूप में शपथ ली। जिसके बाद राजस्थान से बनाए गए चार मंत्री भी शपथ लेंगे।

प्रदेश के चार मंत्री लेंगे शपथ

इस बार सदन में परीक्षाओं में गड़बड़ी, प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति सहित कई मुद्दों पर विपक्षी दलों हंगामा खड़ा कर सकता है। हालांकि इसी बीच मंत्रियों का शपथ ग्रहण होगा। जिसमें राजस्थान के भूपेन्द्र यादव, गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल और भागीरथ चौधरी शपथ ग्रहण करेंगे।

पीएम मोदी लेंगे शपथ

इस दौरान प्रोटेम स्पीकर सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी को सदन के सदस्य की शपथ दिलाई। इसके बाद चेयर के सहयोगी सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी। उसके बाद मंत्रियों व बाकी सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। सत्र के पहले दिन करीब 280 सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी, जबकि बाकी सदस्यों को दूसरे दिन शपथ दिलाई जाएगी। राजस्थान के बाकी के 21 सांसदों को दूसरे दिन यानि मंगलवार को शपथ दिलाई जाएगी।

Published on:
24 Jun 2024 11:09 am
Also Read
View All

अगली खबर