जयपुर

Rajasthan News : अब पशु भी बिक रहे ऑनलाइन, मोबाइल ऐप पर है मोलभाव का भी विकल्प

Rajasthan News : अब पशु भी बिक रहे ऑनलाइन। कपड़े, ग्रोसरी (परचूनी) और खिलौने ही नहीं, अब गाय-भैंस की खरीदारी भी ऑनलाइन होने लगी है।

less than 1 minute read

Rajasthan News : अब पशु भी बिक रहे ऑनलाइन। कपड़े, ग्रोसरी (परचूनी) और खिलौने ही नहीं, अब गाय-भैंस की खरीदारी भी ऑनलाइन होने लगी है। एक नए मोबाइल ऐप के जरिये लोग पशुओं को खरीद और बेच रहे हैं। गाय, भैंस, बछिया, भैंसा, बैल और श्वान जैसे पशु अब इस ऐप पर आसानी से उपलब्ध हैं। इस ऐप के जरिये मोलभाव का विकल्प भी मिलता है। यहां लोग सवाल भी पूछ सकते हैं, जिनका विशेषज्ञ जवाब देते हैं। इसके अलावा पशु बेचने वालों को प्रीमियम मेंबर ऑफर और दो दिन के अंदर पशु बेचने की गारंटी भी दी जा रही है। इसके लिए 3000 से 3500 रुपए तक का भुगतान हर माह करना होता है। पशु की पूरी जानकारी, जैसे उसकी नस्ल, कीमत और मालिक का मोबाइल नंबर और वाट्सऐप नंबर साझा किया जाता है, जिससे ग्राहक सीधे संपर्क कर सकते हैं।

ये जानकारी उपलब्ध

1- नस्ल, उम्र, स्वास्थ्य रिपोर्ट और कीमत।
2- पशु लोन की भी सुविधा।
3- आकर्षक डिस्काउंट और उपहार।
4- ऐप के निरंतर उपयोग पर कैश ऑफर।

यह नया प्लेटफॉर्म है

यह नया है और विकसित हो रहा है, जहां पशु मंडी के साथ-साथ ऐप पर भी पशु की जानकारी और फोटो अपलोड कर खरीद-फरोख्त हो रही है। इस प्रक्रिया में दोनों पक्षों का डेटा एकत्र होता है।
आशीष सिंह, सोशल एक्टिविस्ट इन प्लेटफॉर्म इकॉनोमी

Updated on:
07 Mar 2025 02:56 pm
Published on:
07 Mar 2025 02:36 pm
Also Read
View All

अगली खबर