जयपुर

घर का सपना हुआ पूरा, फॉर्म हाउस से लेकर वीकेंड होम भी खरीदे, राजस्थान पत्रिका के प्रॉपर्टी एक्सपो प्रोपेक्स 10 का समापन

Jaipur: तीन दिन तक चले प्रोपेक्स में ग्राहकों ने लग्जरी लैट्स, लग्जरी विला, प्रीमियम पेंट हाउस, स्टूडियो अपार्टमेंट्स, प्लॉट्स, कॉमर्शियल प्रोजेक्ट्स, फॉर्म हाउस, वीकेंड होम और बजट होम की बुकिंग करवाई।

less than 1 minute read
Jan 28, 2025

Rajasthan Patrika Property Expo: राजस्थान पत्रिका की ओर से आयोजित प्रॉपर्टी एक्सपो प्रोपेक्स 10 में सैकड़ों लोगों को सपनों का घर मिला। कई लोगों ने निवेश के हिसाब से बेहतर विकल्प को तलाशा। शहर में ऑफिस खोलने के लिए व्यावसायिक सपत्ति की तलाश करने वाले लोगों को यहां कई विकल्प मिले और उनमें से उन्होंने बेहतर को चुना। तीन दिन से होटल हॉलिडे इन के किंग्सटन लॉन में चल रहे प्रोपेक्स का समापन हुआ।

तीन दिन में शहर भर से लोग अपने पसंद का घर खरीदने पहुंचे। शहर के पॉश इलाकों से लेकर बाहरी इलाके में लोगों ने प्रोजेक्ट की जानकारी ली और बजट के हिसाब से घर और व्यावसायिक सपत्ति खरीदी। तीन दिन तक चले प्रोपेक्स में ग्राहकों ने लग्जरी लैट्स, लग्जरी विला, प्रीमियम पेंट हाउस, स्टूडियो अपार्टमेंट्स, प्लॉट्स, कॉमर्शियल प्रोजेक्ट्स, फॉर्म हाउस, वीकेंड होम और बजट होम की बुकिंग करवाई।

सभी के लिए कुछ न कुछ


●यहां सब के लिए प्रोजेक्ट थे। बजट हाउस से लेकर लग्जरी हाउस की रेंज थी।

●आवासीय प्रोजेक्ट में बच्चों के लिए खेल मैदान और एंटरटेनमेंट जोन बनाए गए। वहीं, महिलाओं ने जिम, योगा स्टूडियो, वेलनेस सेंटर और क्लब हैं। सिटीजन क्लब से लेकर अन्य सुविधाओं पर फोकस रहा।

सुरक्षा सबसे ऊपर

प्रोपेक्स में ज्यादातर ग्राहकों का फोकस फैमिली सिक्योरिटी पर था। यही वजह रही कि सिक्योरिटी फीचर्स के बारे में ग्राहकों ने खूब पूछताछ की। हाउसिंग सिक्योरिटी के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों के बारे में भी जाना।

Published on:
28 Jan 2025 08:14 am
Also Read
View All

अगली खबर