Union Budget 2025 Today : राजस्थान की जनता की केन्द्रीय बजट 2025 से कई अपेक्षाएं हैं। जानें। अब देखना है कि केन्द्रीय बजट 2025 में कितनी उम्मीदें पूरी होती हैं।
Union Budget 2025 Today : केन्द्रीय बजट शनिवार को आने वाला है, जिससे डबल इंजन सरकार के कारण राजस्थान को काफी अपेक्षाएं हैं। अंतरराष्ट्रीय विमान सेवाओं में बढ़ोतरी और पर्यटन उद्योग को टैक्स दरों में समानता की उम्मीद है। वहीं स्थानीय निकाय, उद्योग, आदिवासी प्रतिनिधि चाहते हैं कि प्रदेश हित में केन्द्रीय बजट में लघु उद्योगों को बिजली के लिए एक देश-एक टैरिफ और एमएसएमई को पीएलआई का लाभ, सबको पक्के घर के लिए पीएम सब्सिड़ी की पुन: शुरुआत, जल संरक्षण का राष्ट्रीय मिशन और पलायन रोकने के लिए ग्रामीण विकास को प्राथमिकता मिलनी चाहिए। केन्द्रीय बजट से प्रदेश की अपेक्षाओं को लेकर विभिन्न वर्ग के प्रतिनिधियों से बातचीत गई। इसमें राइजिंग राजस्थान के सपने को लेकर भी बात की गई।
1- लघु उद्योगों को कम ब्याज पर ऋण मिले।
2- लघु उद्योगों के वाटर डिस्चार्ज के लिए एक देश-पॉलिसी हो।
3- उद्योगों को पर्यावरणीय मंजूरी शीघ्र दिलाने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर बढे।
(सीआईआई निदेशक नितिन गुप्ता व लघु उद्योग भारतीय प्रदेश अध्यक्ष शांतिलाल बालड़ ने कहा)
1- इंटरनेशनल एयर कनेक्टिविटी बढ़े। जिससे सीधे राजस्थान आ सकें पर्यटक।
2- होटल के कमरे में खाना मंगाने पर टैक्स घटाकर 12 प्रतिशत किया जाए।
3- शादी, इवेंट व कॉन्फ्रेंस आयोजन के लिए जीएसटी घटाकर 12 प्रतिशत किया जाए।
(प्रवासी अमित लाठ व फेडरेशन ऑफ हाॅस्पिटेलिटी एंड ट्यूरिज्म ऑफ राजस्थान के अध्यक्ष कुलदीप सिंह चंदेला)
1- आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षा व स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए बजट ज्यादा मिले।
2- कृषि क्षेत्र में सौर ऊर्जा बढ़ाने के लिए कुसुम योजना का बजट बढ़ाया जाए।
3- सबको आवास के लिए पीएम सब्सिडी योजना फिर शुरू की जाए।
(आदिवासी विकास परिषद के रूपलाल डामोर व क्रेडाई के अध्यक्ष संजय गुप्ता)