6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IPS Transfer in Rajasthan : भजनलाल सरकार का आधी रात को पुलिस बेड़े में बड़ा फेरबदल, 24 IPS के तबादले, देखें लिस्ट

Rajasthan IPS Transfer : राजस्थान की भजनलाल सरकार ने शुक्रवार आधी रात को पुलिस बेड़े में बड़ा फेरबदल करते हुए 24 आइपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। हाल ही में तीन संभाग व 9 जिले खत्म किए जाने के चलते इन जिलों में लगे आइपीएस पदस्थापन आदेशों की प्रतीक्षा में चल रहे थे। देखें लिस्ट ...

2 min read
Google source verification
Bhajanlal Government Big Reshuffle in Police Force at Midnight 24 IPS Officers Transferred See List

राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा

Rajasthan IPS Transfer : राजस्थान की भजनलाल सरकार ने देर रात 24 आईपीएस अधिकारियों के तबादले और पदस्थापन के आदेश जारी किए हैं। एपीओ चल रहे पांच अधिकारियों और हाल ही पदोन्नत आठ अधिकारियों का पदस्थापन किया गया है। सागर और उनकी पत्नी रंजीता शर्मा का तबादला किया गया है। देखें लिस्ट ...।

24 आईपीएस अधिकारियों के तबादलों की लिस्ट

1- एस. परिमला - आईजी, कार्मिक, पुलिस मुख्यालय, जयपुर
2- किशन सहाय मीणा - आईजी, मानवाधिकार, पुलिस मुख्यालय, जयपुर
3- सत्येंद्र सिंह - आईजी, सीआईडी (सीबी), जयपुर
4- प्रदीप मोहन शर्मा - उपनिदेशक, पुलिस अकादमी, जयपुर
5- रमेश मौर्य - एसपी, सीआईडी (सीबी), जयपुर
6- केवल राम राव - एसपी, सीआईडी (मानवाधिकार), जयपुर
7- लोकेश सोनवाल - एसपी, एसओजी, जयपुर
8- गोरधन लाल साैंकरिया - एसपी, कानून एवं व्यवस्था, पुलिस मुख्यालय
9- रतन सिंह - एसपी, इंटेलिजेंस, पुलिस मुख्यालय, जयपुर
10- डॉ. महावीर सिंह राणावत - कमांडेंट, हाड़ी रानी बटालियन, अजमेर
11- डॉ. प्यारे लाल शिवरन - पुलिस अधीक्षक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, बीकानेर
12- सतवीर सिंह - एसपी, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स, जयपुर
13- सतनाम सिंह - एसपी, सीआईडी (सीबी), जयपुर
14- रंजीता शर्मा - एसपी (मुख्यालय) पुलिस मुख्यालय, जयपुर
15- सागर - एसपी, दौसा
16- अमित जैन- डीसीपी (यातायात), पुलिस आयुक्तालय, जोधपुर
17- शाहीन सी. - पुलिस उपायुक्त (यातायात), पुलिस आयुक्तालय, जयपुर
18- अभिषेक शिवहरे - कमांडेंट, 5वीं बटालियन, आरएसी, जयपुर
19- रमेश - कमांडेंट, 10वीं बटालियन, आरएसी, बीकानेर
20- प्रशांत किरण - एएसपी, वृत्त-सीकर, सीकर
21- कंबले शरण गोपीनाथ - एएसपी, वृत्त-सांचौर, जालोर
22- रोशन मीणा - एएसपी, वृत्त-नीम का थाना, सीकर
23- अभिषेक अंडासु - एएसपी, वृत्त-किशनगढ़, अजमेर
24 - उषा यादव - एएसपी, वृत्त-पाली, पाली।

यह भी पढ़ें :मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना पर बड़ा अपडेट, नवीन फेज के लिए प्रावधान जारी

यह भी पढ़ें : Jaipur Literature Festival 2025 : जेएलएफ हमारा गौरव है…सचिन पायलट ने महाकुंभ, केंद्रीय बजट पर दिए बिंदास जवाब

यह भी पढ़ें :Weather Update : राजस्थान में कल से बदलेगा मौसम, नया पश्चिमी विक्षोभ होगा एक्टिव, 6 संभाग में होगी बारिश