जयपुर

Rajasthan में भी हो चुके हैं खतरनाक Plane Crash, अब तक गईं कई जानें, जानिए कब-कब हुआ दर्दनाक हादसा

Rajasthan Plane Crash History: यह राजस्थान में दर्ज पहला बड़ा नागरिक विमान हादसा माना जाता है।

less than 1 minute read
Jun 13, 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर, पत्रिका

Rajasthan Plane Crash History: अहमदाबाद विमान हादसे की खबर के बीच राजस्थान में भी अब तक हुए प्लेन क्रैश के मामलों को याद करना जरूरी है। आमतौर पर शांत माने जाने वाले इस राज्य में बीते कुछ वर्षों में कई बार आसमान से मौत बरसी है। कभी वायुसेना के लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हुए तो कभी आम नागरिकों की जिंदगी छिन गई।

सबसे पहले साल 1952 में जोधपुर के महाराजा हनवंत सिंह और उनकी पत्नी ज़ुबैदा एक निजी विमान से सफर कर रहे थे, जो सुमेरपुर (जोधपुर) के पास क्रैश हो गया। इस हादसे में दोनों की जान चली गई। यह राजस्थान में दर्ज पहला बड़ा नागरिक विमान हादसा माना जाता है।

इसके बाद वायुसेना के MiG‑21, MiG‑27, और Sukhoi‑30MKI जैसे फाइटर जेट्स कई बार क्रैश हो चुके हैं। 2019 में जोधपुर के पास MiG‑27 क्रैश हुआ, पायलट सुरक्षित निकल गया। 2021 में जैसलमेर के पास MiG‑21 दुर्घटनाग्रस्त हुआ, जिसमें Wing Commander हर्षित सिन्हा की जान चली गई। 2022 में बाड़मेर में एक ट्रेनर MiG‑21 क्रैश हुआ, जिसमें दोनों पायलट शहीद हो गए। 2023 में हनुमानगढ़ में MiG‑21 एक घर पर गिरा, जिसमें 3 नागरिकों की मौत हो गई, जबकि पायलट सुरक्षित था। 2024 में बारमेर में फिर एक MiG‑29 विमान ट्रेनिंग उड़ान के दौरान क्रैश हुआ, लेकिन पायलट की जान बच गई।

इन हादसों से यह साफ है कि राजस्थान की धरती भी कई बार विमान हादसों की गवाह रही है। कई जांबाज पायलटों ने जान गंवाई और कुछ आम नागरिक भी इसका शिकार बने। अहमदाबाद हादसे के बाद इन पुराने मामलों को याद करना इसलिए भी जरूरी है ताकि प्लेन सेफ्टी पर और मजबूती से काम हो।

Published on:
13 Jun 2025 07:51 am
Also Read
View All

अगली खबर