
वीडियो बनाने वाले गिरफ्तार आरोपी, फोटो - पत्रिका
Jaipur Viral News: राजस्थान की राजधानी जयपुर से निर्जला एकादशी के दिन एक शर्मनाक वीडियो सामने आया, जिसमें कुछ युवक सड़क पर सरेआम शराब बांटते नजर आए। इस वीडियो के वायरल होने के बाद जयपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को 7 युवकों को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि जिस युवक ने वीडियो बनाए थे उसका नाम लप्पू सचिन है। उसके इंस्टाग्राम पर करीब 19 लाख फोलोअर हैं। उनकी संख्या बढ़ाने के लिए उसने सोशल मीडिया पर स्टंट किया और वीडियो डालते ही वायरल भी हो गया। लेकिन बाद में पुलिस ने उसे और उसके साथियों पर एक्शन लिया।
पुलिस उपायुक्त, दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि वायरल वीडियो में युवक निर्जला एकादशी जैसे पवित्र पर्व पर जयपुर की व्यस्त सड़क पर शराब से भरे गिलास चलते.फिरते लोगों को देते नजर आ रहे हैं। यह करीब दो मिनट का वीडियो था और इसे सोशल मीडिया पर डालने के कुछ देर बाद ही युवक ने हटा लिया था। लेकिन इस वीडियो पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस को इतने मैसेज आए कि पुलिस तुरंत एक्टिव हो गई और कुछ देर के बाद ही सभी सातों युवकों को पूरे शहर में तलाश-तलाश कर अरेस्ट कर लिया गया। उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उनका कहना था कि फोलोअर्स बढ़ाने के लिए ये वीडियो बनाया, गलती हो गई आगे से कभी ऐसा वीडियो नहीं बनाएंगे। पुलिस ने उनका वीडियो वायरल किया है, जिसमें वे लोग माफी मांगते नजर आ रहे हैं।
हांलाकि पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन युवकों का कहना था, वे किसी भी धर्म या समुदाय की भावना को ठेस नहीं पहुंचाना चाह रहे थे। ऐसा कोई वीडियो उन लोगों ने कभी नहीं बनाया, लेकिन ये वीडियो वायरल हो गया। निर्जला एकादशी जैसे पवित्र मौके पर बने इस वीडियो के बाद यूजर भड़क गए और बाद में पुलिस ने एक्शन लिया। निर्जला एकादशी पर ये लोग सड़क चलते लोगों को बीयर पिलाते नजर आ रहे थे और साथ में नमकीन भी बांट रहे थे।
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि इस तरह के वीडियो कोई भी बनाता है तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले वीडियो कभी भी मान्य नहीं होंगे। उल्लेखनीय है कि जयपुर की सड़कों पर पहली बार ही इस तरह का वीडियो सामने आया है। पहली बार में ही पुलिस ने वीडियो बनाने वालों की अक्ल ठिकाने लगा दी।
Updated on:
11 Jun 2025 02:02 pm
Published on:
11 Jun 2025 08:51 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
