एसीबी डीजी रवि मेहरड़ा के निर्देशन में जयपुर ACB ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एसीबी ने थाने के SHO राजेश और उसके रीडर अजीत को आई फोन लेते हुए ट्रैप किया।
Rajasthan ACB Action : राजस्थान में एसीबी की बड़ी कार्रवाई देखने को मिल रही है। एसीबी डीजी रवि मेहरड़ा के निर्देशन में जयपुर ACB ने बहरोड़ सदर थाने में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। एसीबी ने थाने के SHO राजेश और उसके रीडर अजीत को आई फोन लेते हुए ट्रैप किया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मामले की जानकारी मिलने पर अपनी कार्रवाई को अंजाम दिया और उनके रिश्वत लेने वाले पुलिस ऑफिसर के मंसूबों पर पानी फेर दिया। अस कार्रवाई में थाने का एसएचओ राजेश और उसका रीडर अजीत ट्रैप हुआ है। एसीबी ने एसएचओ को आई फोन लेते हुए ट्रैप किया है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो एएसपी सुनील सिहाग, डीएसपी नीरज भारद्वाज ने कार्रवाई को अंजाम दिया।