कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा के बयान को लेकर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर जमकर निशाना साधा है।
Kirodi Lal Meena: भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल ने स्वास्थ्य कारणों के चलते विधानसभा से छुट्टी ले रखी है। फिर भी शुक्रवार को अचनाक विधानसभा पहुंच गए। हालांकि उन्होंने कार्यवाही में हिस्सा नहीं लिया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए अपनी ही सरकार पर बड़े सवाल खड़े कर दिए। कांग्रेस ने किरोड़ी लाल के इस बयान को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर निशाना साधा है।
किरोड़ी लाल के बयान को लेकर कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा है कि 'भाजपा की क्या बुरी भद्द पिटी, मंत्री कहे.. मुख्यमंत्री 'मिलावटी', कब तक भाजपा के वरिष्ठ मंत्री अपमान का घूंट पीते रहेंगे? वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट ने भी मीडिया से बात करते हुए कहा कि किरोड़ी लाल मीणा को भाजपा ने उनकी मेहनत के अनुसार नहीं दिया है। जब से सरकार बनी है तब से किरोड़ी लाल दुविधा में है। जो उनके साथ हो रहा है, उनसे पूछना बेहतर रहेगा।
मंत्री किरोड़ी लाल से जब मीडिया ने विधानसभा सत्र से छुट्टी की एप्लीकेशन को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि 'समय मिलावट का है और हां में हां करते जाएंगे तो रिश्ते लंबे चलेंगे। हां जी के दरबार में जो ना जी कहेगा तो मरेगा। मेरी हां कहने की आदत नहीं है। लेकिन, जो कहता हूं, सच कहता हूं। मुझे इस बात का दर्द है।
उन्होंने कहा कि पेपर लीक और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दे उठे। युवा जो आस लगाए बैठा है, उसमें कार्रवाई होनी चाहिए। गहलोत राज में वीरागंनाओं को अपमानित किया गया। मैं भी अपमानित हुआ। उन्होंने कहा कि कई ऐसे मामले जो मैं बता भी नहीं सकता हूं।