जयपुर

Good News: राजस्थान शिक्षा में देश में तीसरे नंबर पर, सरकारी स्कूल निजी से आगे, अब जल्द आएगा संस्कारयुक्त सिलेबस

New Syllabus: सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता ने निजी को पछाड़ा, शिक्षा मंत्री बोले—अब मिलेगा मूल्यों से भरपूर पाठ्यक्रम। जस्थान शिक्षा मॉडल ने पाया राष्ट्रीय स्थान, विज्ञान संकाय भवन का लोकार्पण और मेधावियों का सम्मान।

less than 1 minute read
Dec 05, 2025
शिक्षामंत्री मदन दिलावर, फोटो- एक्स हैंडल

Rajasthan Education News: जयपुर. राजस्थान में शिक्षा की गुणवत्ता लगातार ऊंचाइयों को छू रही है। शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि राज्य में सरकारी स्कूल अब पढ़ाई और परिणामों में निजी विद्यालयों से भी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। सामूहिक प्रयासों और संसाधनों के विस्तार के कारण आज राजस्थान शिक्षा क्षेत्र में पूरे देश में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है।
शिक्षा मंत्री गुरुवार को बूंदी जिले के पेच की बावड़ी स्थित राजकीय विद्यालय में 1.10 करोड़ रुपए की लागत से बने विज्ञान संकाय के नए कक्षा-कक्षों का लोकार्पण करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य शिक्षा को आधुनिक सुविधाओं के साथ संस्कारों से भी जोड़ना है।

ये भी पढ़ें

Good News: राज्य कर्मचारियों के लिए बड़ी सौगात, एसआईपीएफ विभाग ने शुरू की व्हाट्सएप चैटबॉट सेवा

जल्द लागू होगा संस्कारयुक्त सिलेबस

दिलावर ने बताया कि राज्य में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विशेष सिलेबस तैयार किया जा चुका है, जिसमें मानवीय मूल्यों, नैतिक शिक्षाओं और सकारात्मक जीवन दृष्टिकोण पर विशेष जोर दिया गया है। यह नया पाठ्यक्रम जल्द ही सभी सरकारी स्कूलों में लागू किया जाएगा।

मेधावियों और लाभार्थियों को सम्मान

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के लाभार्थियों को उनके नए घरों की चाबियां सौंपी गईं। साथ ही बोर्ड परीक्षाओं में 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों और उत्कृष्ट खेल प्रतिभाओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़ें

राजस्थान में 6 जिलों की 19 तहसीलें अभावग्रस्त सूची से बाहर, संशोधित अधिसूचना जारी

Published on:
05 Dec 2025 09:58 am
Also Read
View All

अगली खबर