जयपुर

पौषबड़ा महोत्सव से जीम कर लौट रहे दंपति को तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर, पत्नी की मौत

Rajasthan News: महोत्सव में प्रसादी जीमने के बाद दोनों पैदल ही डूंगरी के पास रतनी देवी व इसका पति सोलाराम बुनकर पैदल चल रहे थे, तब बाइक चालक ने गलत दिशा से आते हुए दोनों को टक्कर मार दी।

2 min read
Jan 09, 2025

Rajasthan Road Accident: चौमूं के राधा स्वामी बाग डूंगरी स्थित हनुमान मंदिर में पौषबडा़ महोत्सव में मंगलवार रात प्रसादी जीमकर पैदल लौट रहे पति-पत्नी को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों घायलों को चौमूं के एक निजी चिकित्सालय में लाया गया, लेकिन रास्ते में ही पत्नी ने दम तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार रामपुरा डाबड़ी बस स्टैंड निवासी रतनी देवी बुनकर (55) पत्नी सोलाराम बुनकर जैतपुरा की एक फैक्ट्री में काम करती थी। फैक्ट्री में छुट्टी होने के बाद वह शाम को राधा स्वामी बाग डूंगरी के पास मंदिर में पौषबड़ा प्रसादी खाने के लिए रुक गई थी। यहां देर होने पर उसने पति सोलाराम को लेने के लिए बुलाया था।

ये भी पढ़ें

Road Accident: सीतापुर में भीषण सड़क हादसा: पेड़ से टकराई बोलेरो, भाजपा नेता की मौत, दो घायल

महोत्सव में प्रसादी जीमने के बाद दोनों पैदल ही डूंगरी के पास रतनी देवी व इसका पति सोलाराम बुनकर पैदल चल रहे थे, तब बाइक चालक ने गलत दिशा से आते हुए दोनों को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद दोनों घायल हो गए। दंपति को घायल होने पर ग्रामीणों ने दोनों को चौमूं के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां पर रतनी देवी की गंभीर हालत होने पर जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल रेफर किया गया। इस दौरान रतनी देवी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बाद में रतनी देवी के शव को सवाई मानसिंह हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया।

बुधवार सुबह पुलिस व परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करने के बाद शव को परिजन को सौंप दिया। पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

पुलिस मित्र राजेश तानावाड ने बताया कि रतनी देवी पहले भी एक दुर्घटना में घायल हो गई थी जिससे मृतक रत्नी देवी के पैर में रॉड डाली गई थी, फिर दूसरी बार दुर्घटना घटने पर रतनी देवी बुनकर ने दम तोड़ दिया। जानकारी में बताया गया है कि इसके संतान नहीं थी।

Published on:
09 Jan 2025 02:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर