Jaipur Road Accident: जयपुर-अजमेर हाइवे पर एक साथ तीन वाहनों में भिड़ंत के बाद ट्रेलर में आग लग गई और दो लोग जिंदा जल गए।
Jaipur Road Accident: जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जयपुर-अजमेर हाइवे पर आज तड़के हुए भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। एक साथ तीनों वाहनों की जबर्दस्त भिड़ंत के बाद हाइवे पर दो घंटे तक जाम लगा रहा। सूचना मिलते ही बगरू थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
थानाधिकारी हरीशचंद्र सोलंकी के मुताबिक हादसा सुबह 4.45 बजे जयपुर-अजमेर हाइवे पर हुआ। एक साथ दो ट्रेलर और एक टैंकर की भिड़ंत हो गई। जिससे एक ट्रेलर में आग लग गई और केबिन में फंसे चालक व खलासी की जिंदा जलने से मौत हो गई। दमकल की 2 गाड़ियों को मौके पर बुलाया। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
जानकारी के मुताबिक टाइल्स से भरा एक ट्रेलर बगरू थाना कट से रीको की तरफ घूम रहा था। तभी पीछे से ईंटों से भरे दूसरे ट्रेलर ने टक्कर मार दी। इस दौरान जयपुर से अजमेर की ओर जा रहे दूध का टैंकर अनियंत्रित हो गया और दोनों ट्रेलर के बीच में जा घुसा। रफ्तार इतनी तेज थी कि टैंकर दोनों वाहनों को टक्कर मारने के बाद सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। हादसे के बाद ईंटों से भरे ट्रेलर में आग लग गई और चालक-परिचालक जिंदा जल गए।
हादसे के बाद हाइवे पर करीब 2 घंटे तक जाम लगा रहा। पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहनों को सड़क किनारे करवाकर सुबह करीब 7 बजे जाम खुलवाया। हादसे के चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। ईंटें सड़क पर बिखर जाने के कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं, पुलिस मृतकों की पहचान में जुटी हुई है।