
Hanumangarh Road Accident: हनुमानगढ़। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि पांच महिलाओं, पांच साल की बच्ची सहित नौ जने घायल हो गए। सभी घायलों का हनुमानगढ़ के ट्रोमा सेंटर में उपचार चल रहा है। हादसा संगरिया क्षेत्र के गांव मानकसर के पास हुआ। जहां दो वाहनों में भिड़ंत हो गई और हादसे के बाद कार दीवार में जा घुसी।
एएसआई भूपसिंह से मिली जानकारी अनुसार दो वाहनों में सवार करीब 15 लोग भद्रकाली के माथा टेककर वापस हनुमानगढ़ की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एक गाड़ी ने दूसरी से आगे निकलने के फेर में ओवरटेक किया। जिससे रविवार शाम करीब सात बजे गांव मानकसर सिमरन फैक्ट्री के पास आपस में दोनों वाहन भिड़ गए। हादसे के बाद एक कार दीवार में जा घुसी। हादसे के एक की मौके पर ही मौत हो गई और करीब 9 लोग घायल हो गए।
इस सड़क हादसे में पंजाब के गांव पंजावा तहसील मलोट जिला श्रीमुक्तसर साहिब निवासी हुसनदीप सिंह (21) पुत्र लखविंद्र सिंह मजबीसिख की मौत हो गई। मृतक हुसनदीप सिंह के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। जिसका सोमवार आज पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हादसे में गुरुविंद्र सिंह (38) पुत्र जरनैल सिंह, महकदीपकौर (16) पुत्री बूटासिंह, सुखप्रीत कौर (23) पत्नी सुनील कुमार, गग्गू कौर(30) पत्नी भोला सिंह एवं सुखदीप कौर (45) पत्नी सेवक सिंह मजबीसिख के अलावा संगरिया तहसील के गांव ढोलनगर निवासी मुकेश कुमार (35) पुत्र लखवीरसिंह बिश्रोई, नसीब कौर (62) पत्नी गेजासिंह, सेवक सिंह (45) पुत्र डूंगरसिंह मजबीसिख सहित ऐकम (5) पुत्री सुनील कुमार घायल हो गए। जिनका जिला अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में उपचार जारी है।
Updated on:
26 Aug 2024 09:38 am
Published on:
26 Aug 2024 08:17 am
बड़ी खबरें
View Allहनुमानगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
