29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hanumangarh Road Accident: भीषण हादसे के बाद दीवार में जा घुसी कार, एक की मौत, 5 महिलाओं सहित 9 घायल

राजस्थान में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। हनुमानगढ़ में ओवरटेक के फेर में भीषण सड़क हादसा हो गया।

2 min read
Google source verification
Hanumangarh Road Accident

Hanumangarh Road Accident: हनुमानगढ़। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में हुए भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि पांच महिलाओं, पांच साल की बच्ची सहित नौ जने घायल हो गए। सभी घायलों का हनुमानगढ़ के ट्रोमा सेंटर में उपचार चल रहा है। हादसा संगरिया क्षेत्र के गांव मानकसर के पास हुआ। जहां दो वाहनों में भिड़ंत हो गई और हादसे के बाद कार दीवार में जा घुसी।

एएसआई भूपसिंह से मिली जानकारी अनुसार दो वाहनों में सवार करीब 15 लोग भद्रकाली के माथा टेककर वापस हनुमानगढ़ की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एक गाड़ी ने दूसरी से आगे निकलने के फेर में ओवरटेक किया। जिससे रविवार शाम करीब सात बजे गांव मानकसर सिमरन फैक्ट्री के पास आपस में दोनों वाहन भिड़ गए। हादसे के बाद एक कार दीवार में जा घुसी। हादसे के एक की मौके पर ही मौत हो गई और करीब 9 लोग घायल हो गए।

पंजाब के युवक की हादसे में मौत

इस सड़क हादसे में पंजाब के गांव पंजावा तहसील मलोट जिला श्रीमुक्तसर साहिब निवासी हुसनदीप सिंह (21) पुत्र लखविंद्र सिंह मजबीसिख की मौत हो गई। मृतक हुसनदीप सिंह के शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। जिसका सोमवार आज पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


यह भी पढ़ें: Heavy Rain: हाड़ौती में मूसलाधार बारिश, राजस्थान का मध्यप्रदेश से संपर्क कटा, इन बांधों के गेट खोले

ये हुए घायल

हादसे में गुरुविंद्र सिंह (38) पुत्र जरनैल सिंह, महकदीपकौर (16) पुत्री बूटासिंह, सुखप्रीत कौर (23) पत्नी सुनील कुमार, गग्गू कौर(30) पत्नी भोला सिंह एवं सुखदीप कौर (45) पत्नी सेवक सिंह मजबीसिख के अलावा संगरिया तहसील के गांव ढोलनगर निवासी मुकेश कुमार (35) पुत्र लखवीरसिंह बिश्रोई, नसीब कौर (62) पत्नी गेजासिंह, सेवक सिंह (45) पुत्र डूंगरसिंह मजबीसिख सहित ऐकम (5) पुत्री सुनील कुमार घायल हो गए। जिनका जिला अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में उपचार जारी है।

यह भी पढ़ें: Krishna Janmashtami 2024: हवाई गर्जनाओं के बीच आज जन्मेंगे कृष्ण कन्हैया, द्वापरकालीन समय के चार शुभ योग में मनेगा पर्व