जयपुर

Rajasthan News : 1 दिसंबर से उदयपुर-जयपुर के बीच चलेगी नई बस

RSRTC News : 1 दिसंबर से राजस्थान पथ परिवहन निगम, जयपुर-उदयपुर के बीच नई बस का संचालन कर रहा है। जयपुर-उदयपुर-जयपुर कम किराए और कम समय में आएगी और जाएगी।

less than 1 minute read

RSRTC News : खुशखबर। राजस्थान पथ परिवहन निगम की नई घोषणा। 1 दिसंबर से राजस्थान पथ परिवहन निगम जयपुर-उदयपुर के बीच नई बस का संचालन करने जा रहा है। जयपुर-उदयपुर-जयपुर कम किराए और कम समय आएगी और जाएगी। यह बस ट्रेन से भी कम समय लेगी। बस अधिकतर छोटे शहरों पर न रुक कर बायपास से निकलेगी। जिससे यात्रियों का समय बचेगा।

जयपुर-उदयपुर-जयपुर बस 3 बाय 2 सीटर की होगी

राजस्थान पथ परिवहन निगम की बस उदयपुर डिपो से 1 दिसंबर को दोपहर 1.30 बजे रवाना होकर रात 8.30 बजे जयपुर पहुंचेगी। जयपुर से यह बस रात 2.30 बजे चलकर दूसरे दिन 9.30 बजे उदयपुर पहुंचेगी। यह बस 3 बाय 2 सीटर की होगी। कम दूरी तय करने की वजह से टिकट की लागत में कमी आएगी।

इस रुट से जाएगी बस

जयपुर-उदयपुर-जयपुर बस उदयपुर से चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, विजयनगर, नसीराबाद हाइवे, किशनगढ़ बायपास होकर जाएगी। मार्ग में बस कुछ ही स्टेशनों पर अंदर जाएगी। उदयपुर आगार मुख्य प्रबंधक हेमंत शर्मा ने कहा उदयपुर से जयपुर के लिए नई बस शुरू की जा रही है। इससे यात्रा में कम समय लगेगा।

Published on:
30 Nov 2024 03:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर