जयपुर

Rajasthan: कस्बों और खेतों के लिए राह होगी आसान, गांवों को लेकर प्रशासन ने बनाया ये प्लान

राजस्थान में जयुपर जिला कलेक्टर द्वारा 15 नवंबर से 'रास्ता खोलो' अभियान की शुरुआत की जा रही है।

less than 1 minute read
Nov 14, 2024

जयपुर कलक्टर की पहल पर 15 नवंबर से 'रास्ता खोलो' अभियान की शुरुआत की जा रही है, जिसका उद्देश्य गांवों, कस्बों और खेतों में बंद रास्तों को खुलवाना है। इस अभियान के तहत, प्रत्येक सप्ताह कम से कम तीन रास्तों को खुलवाने का लक्ष्य रखा गया है।

कलक्टर डॉ. जितेन्द्र सोनी ने बताया कि यदि किसी क्षेत्र में अतिक्रमण के कारण रास्ते बंद हैं और समझाइश के बाद भी वह नहीं हटता तो पुलिस की मदद से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। मुख्य बाजारों और सड़कों पर अतिक्रमण से यातायात बाधित हो रहा है तो हटाया जाएगा। कलक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियों को इस अभियान की जिम्मेदारी सौंपी है।

एसडीएम हर सप्ताह तहसीलदार, थानाधिकारी, और विकास अधिकारी के साथ रास्तों की समीक्षा करेंगे और कम से कम तीन रास्तों को खुलवाएंगे। रास्ते खुलवाने के बाद, वहां ग्रेवेल या सी. सी. रोड का निर्माण करवाने का दायित्व भी एसडीएम का होगा।

Published on:
14 Nov 2024 08:47 am
Also Read
View All

अगली खबर