IPL Tickets Black Marketing : जयपुर शहर में आईपीएल मैच पूरे शबाब पर है। 28 अप्रेल को राजस्थान रॉयल्स व गुजरात टाईटन्स के बीच आईपीएल मैच होगा। इस आईपीएल मैच के टिकट की कालाबाजारी के आरोप में दो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
IPL Tickets Black Marketing : जयपुर शहर में आईपीएल मैच के टिकट खरीदने के लिए लोग परेशान हो रहे है। मुश्किल से उन्हें दो टिकट मिलती है। जिस मैच की टिकटें कम बिकती है उनकी चार से पांच टिकटें दे दी जाती है। लेकिन टिकट ब्लैक करने वालों के पास 56 टिकटें तक मिली हैं। लालकोठी थाना पुलिस ने आईपीएल टिकट की कालाबाजारी करने के मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 56 टिकट बरामद की है। जिनकी कुल कीमत 1 लाख 47 हजार 200 रुपए है।
डीसीपी (पूर्व) तेजस्वनी गौतम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी संदीप नाटाणी (45 वर्ष) चौडा रास्ता और चन्द्र प्रकाश (26 वर्ष) कंवर नगर ब्रह्मपुरी का रहने वाला है। आरोपी 2400 रुपए वाली टिकट 4000 रुपए व 3200 वाली 5 हजार रुपए में बेच रहे थे। सूचना पर पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर तलाशी ली तो उनके पास 28 अप्रेल को राजस्थान रॉयल्स व गुजरात टाईटन्स के बीच होने वाले आईपीएल मैच के 40 टिकट जिनके सीरियल नम्बर 164433 से 164472 है। वहीं इस ही मैच के 3200 रुपए वाले 16 टिकट मिले। जिनके सीरियल नम्बर 164543 से 164558 है।
हमारे सभी टिकट सेलिंग का कार्य बुक माई शो करता है। वह किसे टिकट देता है यह हमारी जानकारी में नहीं है। मैं पता लगवाता हूं। अगर ऐसी कोई बात हुई है तो और सख्ती बरती जाएगी। सीरीज देखकर ही पता लग सकता है कि किसे टिकट दिए गए हैं।
राजीव खन्ना, उपाध्यक्ष, राजस्थान रॉयल्स
पुलिस ने टिकट ब्लैक करने वाले संदीप और चन्द्र प्रकाश से पूछताछ की तो उनका कहना था कि वह कई बार लाइन में लगकर टिकट लेते है। सवाल यह है कि अगर लाइन में लगकर टिकट लेते है तो सीरियल नम्बर से उन्हें टिकट कैसे मिल गई। माना जा रहा है कि अंदर का ही व्यक्ति ही इन्हें टिकट उपलब्ध करवा रहा है।