जयपुर

Rajasthan Scholarship: स्कॉलरशिप फॉर्म भरने वालों के लिए बड़ी खबर, 20 जून तक पोर्टल पर चेक कर लें ‘रेड फ्लैग’

Rajasthan Scholarship: राजस्थान में स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। जिन छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिली है, उनको आखिरी मौका दिया गया है। विभाग ने कहा है कि इसके लिए 20 जून अंतिम तारीख तय की गई है।

2 min read
Jun 19, 2025
छात्रवृत्ति के लिए आवेदन आमंत्रित (photo Patrika)

Rajasthan Scholarship: जयपुर। राजस्थान के भीतर यदि आपने भी स्कॉलरशिप के लिए फॉर्म भरा है तो यह खबर आपके लिए है। जिन छात्रों को शैक्षणिक सत्र 2022-23, 2023-24 और 2024-25 में छात्रवृत्ति नहीं मिली है, उनको आखिरी मौका दिया गया है। इन छात्रों को SSO पोर्टल पर 'रेड फ्लैग' चेक करने की सलाह दी गई है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुर ग्रामीण में 7 हजार से अधिक ऐसे आवेदन हैं। छात्रवृत्ति आवेदनों में लगाए गए रेड फ्लैग को हटाने के लिए विभाग की तरफ से एक अंतिम मौका दिया गया है। 20 जून तक यदि आवेदकों ने इन आवेदनों में संशोधन नहीं कराया तो इनका आवेदन विभाग की तरफ से निरस्त कर दिया जाएगा।

वेबसाइट पर जाकर देखें रेड फ्लैग

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक जितेन्द्र कुमार सेठी ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2022-23, 2023-24 एवं 2024-25 में छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को अभी तक छात्रवृत्ति नहीं मिली तो वह एक बार SSO पोर्टल पर या विभाग की वेबसाइट https://sje.rajasthan.gov.in/Scholarship_Portal.aspx पर लॉगिन करके आवेदन को चेक कर लें। क्योंकि विभाग की तरफ से बड़ी संख्या में छात्रवृत्ति चाहने वाले आवेदनों को 'रेड फ्लैग' से मार्क किया गया है।

क्या है रेड फ्लैग मार्क

जितेन्द्र कुमार सेठी ने बताया कि एक बार छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने के बाद जन आधार से डेटा फैच करने पर एवं आवेदन में किसी प्रकार का बदलाव किया जाता है तो उसे ‘लाल निशान’ लगा दिया जाता है। जैसे किसी छात्र ने नाम, जन्म तिथि, आधार संख्या, जन आधार संख्या या फिर अन्य कोई बदलाव किया तो उसे संदिग्ध मान लिया गया। इस कारण सत्र 2022-23 और 2023-24 के रेड फ्लैग वाले छात्रों को छात्रवृत्ति नहीं मिली थी।

इन छात्रों को ऑनलाइन ही नोटिस भी दिया गया है। एवं एसएमएस व दूरभाष के माध्यम से भी सूचना की गई लेकिन अभी तक बड़ी संख्या में छात्र ऐसे हैं, जिन्होंने कोई रिप्लाई नहीं दिया है। ऐसे में इन छात्रों को 20 जून तक का समय दिया गया है।

यहां जमा कराएं दस्तावेज

उन्होंने बताया कि ऐसे छात्रों को जयपुर ग्रामीण के विभागीय कार्यालय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुर ग्रामीण जिला परिषद जयपुर बनी पार्क एरिया में संपर्क कर अपने दस्तावेज जमा कराने होंगे। दस्तावेजों की जांच के बाद सही पाने पर रेड फ्लैग हटाने की प्रक्रिया की जाएगी। अन्यथा 20 जून के बाद इन आवेदनों को निरस्त कर दिया जाएगा।

जयपुर ग्रामीण के ही छात्र जाएं कार्यालय

शैक्षणिक सत्र 2022-23 के विद्यार्थी अपने मूल निवास जयपुर ग्रामीण क्षेत्र का होने पर एवं शैक्षणिक क्षेत्र 2023-24 एवं 2024-25 में जिन विद्यार्थियों के कॉलेज ग्रामीण क्षेत्र में हैं, वही विभागीय कार्यालय जयपुर ग्रामीण में संपर्क करें।

Published on:
19 Jun 2025 08:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर