SI Paper Leak : पेपर लीक मामले में एसओजी का बड़ा एक्शन। एसओजी ने उदयपुर जिले के सायरा से जिला शिक्षा अधिकारी पिता बुद्धिसागर उपाध्याय और ट्रेनी एसआइ बेटे आदित्य उपाध्याय को गिरफ्तार किया।
SI Paper Leak : एसआइ भर्ती परीक्षा-2021 के पेपर लीक मामले में एसओजी ने उदयपुर जिले के सायरा से जिला शिक्षा अधिकारी बुद्धिसागर उपाध्याय और उसके बेटे आदित्य उपाध्याय को गिरफ्तार किया है।
एटीएस-एसओजी के एडीजी वी.के. सिंह ने बताया कि हाल ही गिरफ्तार शिक्षक कुंदन कुमार पंड्या की पूछताछ में सामने आया कि उसने एसआइ भर्ती परीक्षा-2021 से पहले आदित्य को पेपर पढ़ाया था। इसके बदले बुद्धिसागर ने कुंदन को 5 लाख रुपए अग्रिम दिए थे।
पूछताछ में यह भी सामने आया कि परीक्षा परिणाम आने के बाद आदित्य की 19वीं रैंक आई थी, लेकिन उसने प्रशिक्षण बीच में छोड़ दिया। माना जा रहा है कि, पेपर लीक की जांच सामने आने के बाद उसने यह कदम उठाया। एसओजी टीम मौके पर उदयपुर में तस्दीक कर रही है। बुद्धिसागर के खिलाफ पूर्व में वित्तीय अनियमितता की विभागीय जांच भी हो चुकी है।