जयपुर

SI Paper 2021 Leak Case : एक और प्रशिक्षु एसआइ करौली से गिरफ्तार, अब तक कुल संख्या 49 हुई

SI Paper 2021 Leak Case : राजस्थान के एसआइ भर्ती परीक्षा 2021 पेपरलीक मामले में एक और प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर रामखिलाड़ी मीणा को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया है।

2 min read

SI Paper 2021 Leak Case : राजस्थान के एसआइ भर्ती परीक्षा 2021 पेपरलीक मामले में कार्रवाई तेज गति से चल रही है। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने एसआइ भर्ती परीक्षा 2021 पेपरलीक मामले में एक और प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। एडीजी वी.के. सिंह ने बताया कि सवाई माधोपुर के ओलवाडा निवासी रामखिलाड़ी मीणा (29 वर्ष) को गिरफ्तार किया।

डमी अभ्यर्थी के जरिए परीक्षा उत्तीर्ण करना कबूला

आरोपी करौली पुलिस लाइन में पदस्थापित है। आरोपी रामखिलाड़ी मीणा ने खुद की जगह परिचित के जरिए डमी अभ्यर्थी से एसआइ भर्ती परीक्षा 2021 दिलवाई थी। डमी अभ्यर्थी के जरिए परीक्षा उत्तीर्ण करना कबूला है। आरोपी की एसआइ भर्ती परीक्षा में 1105 मैरिट आई थी। मामले में अब तक 49 प्रशिक्षु थानेदार और 6 चयनित एसआइ गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

आरोपी से पूछताछ जारी

आरोपी के हिंदी व सामान्य ज्ञान परीक्षा में 400 में से 279 नंबर आए थे और साक्षात्कार में 50 में से 20 नंबर आए थे। अनुसंधान अधिकारी चिरंजीलाल मीणा आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं। गौरतलब है कि एसआइ व अन्य भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में एसओजी की कार्रवाई में तेजी आई है।

आरोपी को आज कोर्ट में करेंगे पेश

रामखिलाड़ी मीणा को 22 मार्च को कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जाएगा, जिससे आगे की जांच की जाएगी। एसओजी इस मामले में तेजी से जांच कर रही है। संभावना जताई जा रही है कि इस प्रकरण में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

Published on:
22 Mar 2025 08:11 am
Also Read
View All

अगली खबर