Driver Recruitment 2024 Controversy: कर्मचारी चयन बोर्ड की वाहन चालक भर्ती 2024 प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही विवादों में आ गई। इसमें 18 साल की उम्र में 3 साल का अनुभव मांगा है। ऐसे में एक ही अभ्यर्थी के पास दोनों योग्यता हासिल करने पर सवाल उठ रहे हैं।
SSB Recruitment 2024: कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से वाहन चालक भर्ती 2024 प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही विवादों में आ गई है। दरअसल, भर्ती में आयु की योग्यता 18 साल तय की गई है। जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि एक जनवरी 2026 को 18 साल की आयु पूरी करने वाले अभ्यर्थी ही भर्ती के लिए योग्य होंगे। साथ ही भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों से तीन साल का वाहन चालक (भारी और हल्के वाहन) का अनुभव मांगा है।
ऐसे में एक ही अभ्यर्थी के पास दोनों योग्यता हासिल करने पर सवाल उठ रहे हैं। जो अभ्यर्थी 18 साल का होगा, उसके पास तीन साल का वाहन चलाने का अनुभव कैसे होेगा। कारण है कि परिवहन विभाग की ओर से वाहन चलाने के लिए लाइसेंस 18 साल की उम्र में ही जारी किया जाता है। इन विसंगतियों को लेकर प्रदेशभर के करीब तीन लाख अभ्यर्थी असमंजस में है।
2656 पदों पर की जा रही है भर्ती
27 फरवरी से 28 मार्च 2025 तक होंगे आवेदन
एक जनवरी 2026 को होनी चाहिए 18 साल की उम्र
22 से 23 नवंबर 2025 को होगी भर्ती परीक्षा
पीड़ित अभ्यर्थियों का कहना है कि भर्ती मेें आवेदन के लिए 18 साल की आयु तो रखी गई है, लेकिन 18 से 21 वर्ष तक के आवेदक तो अयोग्य हो जाएंगे। कारण है कि उनके पास तीन साल का वाहन चलाने का अनुभव नहीं मिलेगा। भर्ती में 21 साल से अधिक उम्र वाले अभ्यर्थियों को ही फायदा होगा। ऐसे में सवाल है कि 18 से 21 साल के अभ्यर्थियों से क्यों करवाया जा रहा है।
वाहन चालक भर्ती में 18 वर्ष की आयु वाले बेरोजगारों से 3 वर्ष का ड्राइवरी का अनुभव मांगा है। यह असंभव है। इससे प्रतीत होता है नियम आंख बंद करके बनाएं हैं। इस कारण हजारों युवाओं के सवाल उठ रहे हैं। अतिशीघ्र नियमों में संशोधन करके युवाओं का असमंजस में दूर करना चाहिए।
राधे मीणा, अध्यक्ष राजस्थान युवा बेरोजगार महासंघ