
Rajasthan Jobs: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में 21 दिसंबर को बेरोजगार और कुशल युवाओं के लिए बड़ा अवसर मिलने जा रहा है। जिले में शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के अधीन शिक्षुता प्रशिक्षण बोर्ड उत्तरी क्षेत्र द्वारा मेगा जॉब फेयर का आयोजन बोरी स्थित गुरुकुल संस्थान परिसर में होगा। इसमें देश की नामी कंपनियां ऑन द स्पॉट प्रशिक्षित युवाओं को इंटरव्यू लेकर सीधे भर्ती करेगी। जॉब फेयर के लिए वर्ष 2019-20 से लेकर 2024-25 तक पांच साल की अवधि में पासआउट विद्यार्थी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। जॉब के इच्छुक विद्यार्थी के पास कैंडिडेट इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी में स्नातक या डिप्लोमा प्राप्त अथवा बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए, बीपीटी, बीएड, बीफार्मा, बीएचएम आदि उत्तीर्ण होना चाहिए।
निदेशक डा. शरद एम जोशी ने बताया कि इच्छुक विद्यार्थी डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट जीओवीटीईवीईएनटी डॉट काम पर लोगिन कर पंजीयन करवा सकेगा। शिविर में सेंट गोबैन, हिंदुस्तान जिंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, हैवल्स, बॉस, औरीगा, भगवती प्रोडक्ट लिमिटेड, इसके फाइनेंस, मदरसन, स्पीरोटेक, जेके सीमेंट, हिंदवेयर, जॉयसन, द ओबेरॉय, फोर्टिस हॉस्पिटल, सिक्योर मीटर्स, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक, वंडर ग्रुप, इंडिया सीमेंट, सरीखी पचास से ज्यादा देश के उत्तरी रीजन की बड़ी कंपनियां और प्रोडक्शन यूनिट्स के प्रतिनिधि ऑन द स्पॉट नौकरी के लिए युवाओं का चयन करेगा।
Published on:
14 Dec 2024 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allडूंगरपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
