जयपुर

Rajasthan: शिक्षकों ने दे दी चेतावनी, 15 अगस्त तक मांगों पर नहीं हुई कार्रवाई तो करेंगे हड़ताल

राजस्थान शिक्षाक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने बताया कि विशेष रूप से ग्रेड-3 के पदों पर ट्रांसफर 7 साल से लंबित हैं। इससे हजारों शिक्षकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

less than 1 minute read
Aug 05, 2025
AI जनरेटेड प्रतीकात्मक तस्वीर

राजस्थान में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों ने लंबे समय से रुके हुए ट्रांसफर और प्रमोशन की मांगों को लेकर सरकार को चेतावनी दी है। शिक्षकों ने कहा है कि अगर 15 अगस्त तक उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई तो वे हड़ताल पर चले जाएंगे।

ये भी पढ़ें

सिर पर मैला ढोने की प्रथा से दिलाई आजादी, PM मोदी ने भी किया सम्मानित, जानें कौन है ‘पद्मश्री उषा चौमर’?

7 साल से अटके हैं ग्रेड-3 के ट्रांसफर

राजस्थान शिक्षाक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने बताया कि विशेष रूप से ग्रेड-3 के पदों पर ट्रांसफर 7 साल से लंबित हैं। इससे हजारों शिक्षकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

7 अगस्त को प्रतीकात्मक प्रदर्शन

संघ ने घोषणा की है कि 7 अगस्त को राज्यभर में SDM को अपनी मांगों की सूची सौंपकर प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया जाएगा। शिक्षकों की ओर से मुख्यमंत्री को 400 मांग पत्र भी भेजे जाएंगे।

सरकार ने किया वादा, पर कार्रवाई नहीं


संघ के अध्यक्ष रमेश पुष्करना ने कहा, “बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में ट्रांसफर और प्रमोशन को प्राथमिकता देने की बात कही थी, लेकिन अब तक कुछ नहीं किया गया है।”

ये भी पढ़ें

Rajasthan: रोटी कमाने गई महिलाओं की दर्दनाक मौत, भरभराकर गिरी दीवार, 18 साल के युवक समेत 3 मजदूरों की गई जान

Published on:
05 Aug 2025 03:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर