राजस्थान शिक्षाक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने बताया कि विशेष रूप से ग्रेड-3 के पदों पर ट्रांसफर 7 साल से लंबित हैं। इससे हजारों शिक्षकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
राजस्थान में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों ने लंबे समय से रुके हुए ट्रांसफर और प्रमोशन की मांगों को लेकर सरकार को चेतावनी दी है। शिक्षकों ने कहा है कि अगर 15 अगस्त तक उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई तो वे हड़ताल पर चले जाएंगे।
राजस्थान शिक्षाक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने बताया कि विशेष रूप से ग्रेड-3 के पदों पर ट्रांसफर 7 साल से लंबित हैं। इससे हजारों शिक्षकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
संघ ने घोषणा की है कि 7 अगस्त को राज्यभर में SDM को अपनी मांगों की सूची सौंपकर प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया जाएगा। शिक्षकों की ओर से मुख्यमंत्री को 400 मांग पत्र भी भेजे जाएंगे।
संघ के अध्यक्ष रमेश पुष्करना ने कहा, “बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में ट्रांसफर और प्रमोशन को प्राथमिकता देने की बात कही थी, लेकिन अब तक कुछ नहीं किया गया है।”