जयपुर

Rajasthan Temperature: फिर तपने लगा राजस्थान, अधिकतम तापमान 38 डिग्री तक जा पहुंचा

Rajasthan Monsoon Withdrawa: राजस्थान में फिर बढ़ा पारा, कई शहरों का तापमान 38 डिग्री के पार, 15 सितंबर से पश्चिमी राजस्थान से विदा होगा मानसून, शुष्क रहेगा मौसम, उदयपुर सहित कई संभागों में 17 से 19 सितंबर तक बारिश के आसार।

2 min read
Sep 14, 2025

Weather Update Rajasthan: जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर गर्मी ने दस्तक दे दी है। मानसून की विदाई का समय नजदीक आते ही प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों से 15 सितंबर से मानसून की विदाई शुरू होने की संभावना है। इसके बाद आगामी एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।

पूर्वी राजस्थान में भी अगले दो से तीन दिन तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि, 16 सितंबर से दक्षिण-पूर्वी इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि मानसून की विदाई के बाद दिन के तापमान में हल्की वृद्धि होना स्वाभाविक है, जिससे गर्मी का असर और बढ़ेगा। वहीं रात और सुबह के समय मौसम अपेक्षाकृत सुहावना बना रहेगा।

ये भी पढ़ें

Monsoon withdrawal: राजस्थान से मानसून की विदाई की आ गई तारीख, तापमान में एक बार फिर होगी बढोतरी

पारा फिर चढ़ा, कई शहरों में 35 डिग्री से ऊपर

पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में तेज धूप और गर्म हवाओं का असर रहा। श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सर्वाधिक रहा। चूरू में 37, अलवर में 36, जबकि पिलानी और जैसलमेर में 35.8 डिग्री तक पारा पहुंच गया। बीकानेर में तापमान 35.7 डिग्री, फलौदी और संगरिया में 35.6 डिग्री, लूणकरणसर में 35.4 डिग्री और बाड़मेर में 35 डिग्री से अधिक रहा।

यहां मिल सकती है राहत की बूंदें

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया कि 14 से 17 सितंबर तक उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं वर्षा हो सकती है। वहीं 18 और 19 सितंबर को जयपुर, कोटा, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर, जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है।

विशेषज्ञों का कहना है कि मानसून की विदाई के दौरान अक्सर तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता है। इस बार भी दिन के समय तेज धूप और उमस लोगों को परेशान करेगी, जबकि रातें थोड़ी राहत दे सकती हैं। कुल मिलाकर राजस्थान एक बार फिर तपने लगा है और लोगों को अब अगले कुछ दिनों तक गर्मी और शुष्क मौसम का सामना करना पड़ेगा।


राजस्थान के प्रमुख शहरों का तापमान

शहरअधिकतम तापमान (°C)
श्रीगंगानगर38.0
चूरू37.0
अलवर36.0
पिलानी35.8
जैसलमेर35.8
बीकानेर35.7
फलौदी35.6
संगरिया35.6
लूणकरणसर35.4
बाड़मेर35.2 (लगभग)

ये भी पढ़ें

Weather Update: पिछले 48 घंटे में राजस्थान में नहीं पड़ी एक बूंद भी, लेकिन 5 दिन बाद के लिए यह आया “नया अलर्ट”

Updated on:
14 Sept 2025 09:46 am
Published on:
14 Sept 2025 09:39 am
Also Read
View All

अगली खबर