जयपुर

Today Weather Update: 40 जिलों में बारिश-आंधी का येलो अलर्ट, मौसम विभाग की चेतावनी: पेड़ के नीचे खड़े न हों

Today Weather Report: चेतावनी के अनुसार राजस्थान के 40 से अधिक जिलों में अगले तीन घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश, तेज़ हवा (30-40 किमी/घंटा), और बिजली गिरने की संभावना है।

less than 1 minute read
Jun 19, 2025
Rain in Rajasthan. Photo: Patrika

भारतीय मौसम विभाग, जयपुर केंद्र ने 19 जून 2025 की सुबह 7:10 बजे एक तात्कालिक चेतावनी (Now cast Warning) जारी की है। चेतावनी के अनुसार राजस्थान के 40 से अधिक जिलों में अगले तीन घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश, तेज़ हवा (30-40 किमी/घंटा), और बिजली गिरने की संभावना है।

चेतावनी वाले जिलों में जयपुर, सीकर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, दौसा, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, झालोर, सिरोही, उदयपुर, हनुमानगढ़, बाड़मेर और आसपास के इलाके शामिल हैं।


मौसम विभाग ने "येलो अलर्ट" जारी करते हुए आमजन से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है। खासतौर से लोगों से कहा गया है कि वे पेड़ों के नीचे खड़े न हों और बिजली गिरने की स्थिति में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से दूरी बनाए रखें। खुले मैदान में रहने से बचें, तेज़ हवा और बारिश के दौरान वाहन सावधानी से चलाएं, मौसम सामान्य होने तक इंतजार करें
इस चेतावनी के चलते प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें भी सतर्क हो गई हैं। आम नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे ताजा अपडेट के लिए mausam.imd.gov.in/jaipur (https://mausam.imd.gov.in/jaipur/) पर नज़र बनाए रखें।

Published on:
19 Jun 2025 07:42 am
Also Read
View All

अगली खबर