जयपुर

Rajasthan Tourism: विश्व पर्यटन बाजार में राजस्थान का जलवा, पैलेस ऑन व्हील्स और शाही शादियों ने खींचा ध्यान

Palace On Wheels: लंदन में गूंजी राजस्थान की शाही पहचान, डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने बढ़ाया गौरव। दिया कुमारी ने लंदन में पेश की राजस्थान की समृद्ध संस्कृति और पर्यटन की नई दिशा।

less than 1 minute read
Nov 09, 2025

World Travel Market 2025: जयपुर. उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने लंदन में आयोजित विश्व पर्यटन बाजार-2025 में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और पर्यटन की विविधता को विश्व पटल पर प्रस्तुत किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि राजस्थान आज केवल एक पर्यटन स्थल नहीं, बल्कि हर पर्यटक के लिए एक अनोखा अनुभव बन चुका है।

उन्होंने बताया कि जयपुर की स्थापत्य कला, शिल्पकला और शाही ट्रेन ‘पैलेस ऑन व्हील्स’ ने राजस्थान की पहचान को वैश्विक स्तर पर स्थापित किया है। साथ ही, शाही महलों में होने वाली डेस्टिनेशन शादियां और लोक परंपराओं का आकर्षण राजस्थान को ग्लोबल टूरिज्म स्टेट बना रहे हैं।

ये भी पढ़ें

Exam Guidelines: प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर, ठंड से बचने के लिए मिली जूते पहनने की अनुमति

दिया कुमारी ने कहा कि राजस्थान के प्रत्येक क्षेत्र की अपनी अलग विशेषता है, जो उसे अद्वितीय बनाती है। लंदन और राजस्थान दोनों ही इतिहास, सौंदर्य और सृजनशीलता के प्रतीक हैं। उन्होंने निवेशकों और पर्यटन विशेषज्ञों से राजस्थान में पर्यटन के नए अवसरों पर साझेदारी के लिए आमंत्रण भी दिया। उनके इस दौरे से राज्य के पर्यटन को अंतरराष्ट्रीय मंच पर नई पहचान मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें

Frozen Shoulder: महज 5 मिनट में बदल जाएगी जिंदगी, जानिए नई तकनीक कैसे देती है “फ्रोजन शोल्डर” से राहत

Updated on:
09 Nov 2025 04:33 pm
Published on:
09 Nov 2025 04:25 pm
Also Read
View All

अगली खबर