जयपुर

Rajasthan Weather Today: राजस्थान के इन 23 जिलों में आज बारिश का अलर्ट, 24 घंटे में यहां हुई सबसे ज्यादा बारिश

Rajasthan Weather Today: 7 दिन से सक्रिय मानसून के कारण राजस्थान के अधिक​तर जिलों में बारिश का दौर जारी है। आज भी प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना है।

2 min read
Jun 27, 2025
सड़क पर भरा बारिश का पानी। फोटो: पत्रिका

Rajasthan Weather Today: जयपुर। राजस्थान में पिछले 7 दिन से सक्रिय मानसून के कारण प्रदेश के अधिक​तर जिलों में बारिश का दौर जारी है। राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में गुरुवार रात से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है, जो आज भी सुबह से ही जारी है।

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 23 जिलों में बारिश का डबल अलर्ट जारी किया है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के ऊपर बने परिसंचरण तंत्र से राज्य के कई हिस्सों मेंं मध्यम से भारी बारिश हो रही है। अधिकतर जिलों में गुरुवार को दिनभर उमस रही। लेकिन, शाम को अचानक मौमस का मिजाज बदल गया।

पिछले 24 घंटे में जयपुर सहित बाड़मेर, सीकर, नागौर, जोधपुर, राजसमंद, दौसा, भीलवाड़ा, जैसलमेर, कोटा और झालावाड़ में तेज बारिश हुई। जिसके चलते कई जगह सड़कों पर पानी भर गया। ऐसे में लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

यहां हुई सबसे ज्यादा बारिश

पिछले 24 घंटे की बात करें तो बांसवाड़ा के भूंगड़ा में सबसे ज्यादा 115 मिलीमीटर यानी साढे़ चार इंच बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा बीकानेर में हाड़ा 68 मिलीमीटर, दौसा में 61, हनुमानगढ़ के गोलूवाला में 90, श्रीगंगानगर में सूरतगढ़ में 70, बारां के छबड़ा में 25, अटरू में 36 और पीलीबंगा में 55 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 23 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र जयपुर ने अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, नागौर और पाली में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, बांसवाड़ा और डूंगरपुर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।

Also Read
View All

अगली खबर