IMD Alert : राजस्थान का तापमान दिन - प्रतिदिन बेहद नासाज होता जा रहा है।
जयपुर. राजस्थान का तापमान दिन - प्रतिदिन बेहद नासाज होता जा रहा है। जयपुर से लेकर जोधपुर और चित्तौड़गढ़ हर जगह तापमान में भारी उछाल का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अभी राहत की कोई खबर नहीं है। आइएमडी ने आगामी 72 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया है। ऐसे में आगामी 72 घंटे मौसम के लिहाज से भारी पड़ने वाले हैं।
राजस्थान में मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए 72 घंटे का अलर्ट जारी किया है। जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर, कोटा संभाग में अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री की बढ़ोतरी होगी वहीं भरतपुर, जयपुर, अजमेर संभाग में आगामी 48 घंटे में विशेष परिवर्तन नहीं है लेकिन इसके तत्पश्चात 48 घंटे में 1-2 डिग्री तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
कई दिनों पहले ही आइएमडी ने 9 दिनों का रेड अलर्ट जारी किया है। आगामी 25 मई से 2 जून तक राजस्थान का तापमान चरम पर होगा, ऐसे में हीटवेव और लू से अपना बचाव करें।