Rajasthan Weather Today : मौसम विभाग ने आज 28 जुलाई का अलर्ट जारी किया है। राजस्थान में 18 जिलों में तीन घंटे के अंदर मध्यम से हल्की बारिश व भारी बारिश की संभावना है। वैसे प्रदेश में 30 जुलाई तक भारी बारिश का दौर चलेगा।
Rajasthan Weather Today : मौसम विभाग ने आज 28 जुलाई का अलर्ट जारी किया है। राजस्थान में 18 जिलों में तीन घंटे के अंदर भारी बारिश की संभावना है। वैसे प्रदेश में 30 तक भारी बारिश का दौर चलेगा। मौसम विभाग के नए Prediction के अनुसार भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसंमद, प्रतापगढ़ जिले व आस-पास के क्षेत्र में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ मध्यम से हल्की बारिश व एक-दो दौर भारी बारिश की संभावना जताई गई है। साथ ही आकाशीय बिजली सहित 30-50 KMPH की गति से अंधड़ चलने की संभावना भी जताई गई है। मौसम विभाग ने इन चार जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने प्रदेश के 14 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके तहत जयपुर, दौसा, झुंझुनूं, चूरू, सीकर, नागौर, कोटा, पाली, टोंक, बूंदी, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा जिले व आस-पास के क्षेत्र में कहीं-कहीं मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ मध्यम से हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान 20-30 KMPH की तेज गति से हवा चलने के आसार है।
जयपुर में कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। रविवार को सबसे अधिक बारिश बांसवाड़ा के कुशलगढ़ में 136 मिमी (साढ़े पांच इंच) बारिश दर्ज की गई। उधर हाड़ौती अंचल में भी बारिश की झड़ी लगी रही। उधर भारी बारिश के कारण डूंगरपुर के बेणेश्वर धाम के दो मार्ग अवरूद्ध हो गए और तेज बारिश से दो पुलों पर पानी आ गया। उधर मौसम केन्द्र ने प्रदेश में 30 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना जताई है।
जयपुर में पिछले 24 घंटों में 9.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। सोमवार सुबह 6 बजे से जयपुर के आसमान पर बादल छाए हुए हैं। तेज हवाए चल रहीं हैं। मौसम विभाग ने भी बारिश की चेतावनी जारी की है। सुबह 7 बजे जयपुर का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।