जयपुर

Rajasthan Weather Today : मौसम विभाग का येलो अलर्ट, 60 मिनट में राजस्थान के इन 21 जिलों में बारिश का Prediction

Rajasthan Weather Today : मौसम विभाग ने आज 14 जुलाई के लिए राजस्थान के 21 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। जानें आज राजस्थान का मौसम कैसा रहेगा।

less than 1 minute read
फाइल फोटो पत्रिका

Rajasthan Weather Today : मौसम विभाग ने आज 14 जुलाई के लिए राजस्थान के 21 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। राजस्थान का मौसम आज कैसा रहेगा तो मौसम विभाग के Prediction के अनुसार आज जयपुर, टोंक, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, जोधपुर, पाली, अजमेर, भीलवाड़ा, जैसलमेर, बाडमेर, झुंझुनूं, चूरू, सीकर, नागौर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, सिरोही, उदयपुर, बूंदी, बारां, कोटा के अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। साथ ही आकाशीय बिजली चमकेगी। इस दौरान 20-30 KMPH रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है।

ये भी पढ़ें

मानसून राजस्थान के लिए लाया खुशखबर, 213 सूखे बांधों में आया पानी, 76 बांध हुए लबालब, जानें प्रमुख बांध के नाम

कोटा के खातोली में 198 मिलीमीटर बारिश हुई

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान के कई जिलों व पश्चिमी राजस्थान के कई स्थानों पर मेघगर्जन, वज्रपात के साथ हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। प्रदेश में कहीं-कहीं पर भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई। सूबे में सबसे अधिक बारिश कोटा के खातोली में हुई। यहां पर 198 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

प्रदेश में सबसे अधिक तापमान जैसलमेर में दर्ज

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में प्रदेश में सबसे अधिक तापमान जैसलमेर में दर्ज किया गया। यहां पर तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य में निम्नतम न्यूनतम तापमान सिरोही में 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

17 जुलाई भारी बारिश में आएगर कमी

राजस्थान में मानसून फिर सक्रिय हो गया है। मौसम केन्द्र जयपुर ने 15 जुलाई को कुछ भागों में भारी, अतिभारी बारिश व कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान में 17 जुलाई और पश्चिमी राज में 18 जुलाई से भारी बारिश की गतिविधियों में कमी दर्ज होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें

Jhunjhunu : मासिक धर्म के दौरान तीन दिन का मिले अवकाश, महिला कर्मिकों ने सीएम से मांगा रक्षाबंधन का उपहार

Published on:
14 Jul 2025 11:07 am
Also Read
View All

अगली खबर