जयपुर

Rajasthan Weather Today : मौसम विभाग का येलो अलर्ट, 2 घंटे में राजस्थान के इन 2 जिलों में मेघगर्जन संग बारिश का अनुमान

Rajasthan Weather Today : मौसम विभाग ने राजस्थान के 2 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। 2 घंटे में इन दोनों जिलों में मेघगर्जन संग बारिश का अनुमान है।

2 min read
फोटो पत्रिका

Rajasthan Weather Today : मौसम विभाग ने आज गुरुवार 28 अगस्त के लिए राजस्थान के 2 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के जयपुर और अजमेर जिलों के अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन संग हल्की बारिश की संभावना है। साथ ही आकाशीय बिजली का भी अनुमान जताया गया है। इस दौरान 20-30 KMPH की गति से तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है।

ये भी पढ़ें

राजस्थान में BH रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट का दुरुपयोग, परिवहन विभाग को हो रहा भारी नुकसान, जानें कैसे

सितंबर के पहले सप्ताह तक जारी रहेगी बारिश

राजस्थान में फिलहाल सितंबर के प्रथम सप्ताह में भी सीमावर्ती क्षेत्रों को छोड़कर राज्य के अधिकांश भागों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। मौसम केन्द्र के अनुसार उड़ीसा तट से सटे बंगाल की खाड़ी में एक स्पष्ट कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके आगामी 24 घंटों में धीरे-धीरे आगे बढ़ने की संभावना है।

जयपुर के पृथ्वीराज मार्ग स्टेच्यू सर्किल पर बारिश। फोटो अनुग्रह सोलोमन।

28-29-30 अगस्त के लिए मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम केन्द्र के अनुसार 28 अगस्त को राज्य के कुछ भागों में हल्की-मध्यम बारिश व दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। राजस्थान में 29-30 अगस्त से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस दौरान कोटा, उदयपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

जयपुर के पृथ्वीराज मार्ग स्टेच्यू सर्किल पर बारिश। फोटो अनुग्रह सोलोमन।

जयपुर का तापमान 1 डिग्री सेल्सियस बढ़ा

मौसम विभाग ने जयपुर के लिए आज येलो अलर्ट जारी किया है। हल्की बारिश ​होने की संभावना जताई है। सुबह 9 बजे जयपुर का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वैसे जयपुर का आज दिन में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है। कल से अधिकतम तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें

Scrub Typhus : राजस्थान में स्क्रब टाइफस का कहर शुरू, SMS अस्पताल जयपुर में 3 मरीज कोमा में, जानें कारण, लक्षण और बचाव

Updated on:
28 Aug 2025 09:08 am
Published on:
28 Aug 2025 09:05 am
Also Read
View All

अगली खबर