जयपुर

Rain Alert : राजस्थान में यहां हुई भारी बारिश, अगले तीन दिन तक इन जिलों में अलर्ट

Rajasthan Rain Alert : राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। कई जिलों में मंगलवार को भारी बारिश हुई। बीते 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश डूंगरपुर के धम्बोला में 132 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

2 min read
Jul 03, 2024

Rajasthan Rain Alert : जयपुर। राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। कई जिलों में मंगलवार को भारी बारिश हुई। बीते 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश डूंगरपुर के धम्बोला में 132 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा अलवर में 32 और पश्चिमी राजस्थान के श्रीगंगानगर में 17 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। जयपुर में शाम को अचानक तेज बारिश का दौर शुरू हुआ। रात तक रुक-रुक कर बारिश हुई।

सड़कों पर पानी भर गया। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में बारिश बढ़ेगी। आगामी दो-तीन दिन जयपुर, भरतपुर, कोटा व उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ मध्यम से कहीं-कहीं तेज दर्ज की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग में एक दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

वहीं, पश्चिमी राजस्थान की बीकानेर संभाग में आगामी 48 घंटों के दौरान कुछ भागों में मेघगर्जन व तेज हवाओं के साथ हल्के से मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है। जोधपुर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी तीन-चार दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।


जयपुर में झमाझम बारिश, सड़क धंसी, वाहन फंसे, जाम

जयपुर में मंगलवार को मानसून की पहली अच्छी बारिश हुई। शाम को अचानक बारिश का दौर शुरू हुआ जो करीब एक घंटे तक चला। इससे सड़कों पर पानी भर गया। सांगानेर एयरपोर्ट में शाम साढ़े आठ बजे तक 10 मिलीमीटर बारिश रेकॉर्ड की गई। इधर, सीकर रोड पर जलभराव होने से वाहन फंस गए।

रेलवे स्टेशन, सिंधी कैंप, सहकार मार्ग, जेएलएन मार्ग, सोडाला, अजमेर रोड सहित अन्य इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया। शाम को सड़़कों पर जहग-जगह जाम लग गया। करीब एक घंटे तक सड़कों पर यातायात रैंगते हुए निकला। वहीं, विधानसभा के पीछे सड़क धंस गई। जयपुर कलक्ट्रेट कंट्रोल रूम में दो दर्जन से अधिक जन भराव की शिकायतें मिली। इधर, मौसम विभाग ने बुधवार को भी भारी बारिश की संभवना जताई है।

Updated on:
03 Jul 2024 11:13 pm
Published on:
03 Jul 2024 09:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर