जयपुर

Rajasthan: दिवाली से पहले केंद्र से बड़ी राहत, राजस्थान को मिलेगी 1000 मेगावाट अतिरिक्त बिजली

Electricity News: रबी सीजन के दौरान बिजली की बढ़ती मांग को देखते हुए केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले राजस्थान को बड़ी राहत दी है।

less than 1 minute read
Oct 03, 2025
पत्रिका फाइल फोटो

जयपुर। रबी सीजन के दौरान बिजली की बढ़ती मांग को देखते हुए केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले राजस्थान को बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आग्रह पर विद्युत मंत्रालय ने राजस्थान को 700 से 1000 मेगावाट तक अतिरिक्त बिजली आवंटित की है।

यह आवंटन केंद्रीय क्षेत्र के विद्युत उत्पादन संयंत्रों के कॉमन पूल से किया गया है। उर्जा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक इस बार रबी सीजन में अक्टूबर से मार्च के बीच बिजली की जबरदस्त मांग का अनुमान है।

ये भी पढ़ें

राजस्थान में यहां 134.74 करोड़ की लागत से बन रहा हाईलेवल ब्रिज, साल के अंत तक रफ्तार से दौड़ेंगे वाहन

किसानों को होगा बड़ा फायदा

राज्य में 20 से 21 हजार मेगावाट तक डिमांड पहुंच सकती है। दावा किया जा रहा है कि अतिरिक्त बिजली मिलने से किसानों और अन्य उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।

ये भी पढ़ें

Food Security Scheme: राजस्थान में राशन का गेहूं लेने वालों के लिए अच्छी खबर, सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

Also Read
View All

अगली खबर