जयपुर

Balotra New SP : रमेश कुमार होंगे बालोतरा के नए जिला पुलिस अधीक्षक, अमित जैन का ट्रांसफर

Balotra New SP : राजस्थान की भजनलाल सरकार ने 31 जिलों के एसपी बदल दिए हैं। बालोतरा जिले के पुलिस अधीक्षक अमित जैन की जगह 2020 बैच के कर्नाटक मूल के आईपीएस रमेश कुमार को बालोतरा का नया एसपी लगाया गया है।

less than 1 minute read
बालोतरा के नए जिला पुलिस अधीक्षक रमेश कुमार व आईपीएस अमित जैन। फोटो पत्रिका

Balotra New SP : राजस्थान सरकार ने शनिवार रात को 91 आईपीएस अधिकारी की तबादला सूची जारी की है। जिसमें भजनलाल सरकार ने 31 जिलों के एसपी बदल दिए हैं। इस तबादला सूची में बालोतरा जिले के पुलिस अधीक्षक अमित जैन का तबादला कर दिया गया। उनकी जगह वर्ष 2020 बैच के कर्नाटक मूल के आईपीएस रमेश कुमार को नया एसपी लगाया गया है।

ये भी पढ़ें

राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, बांसवाड़ा व डूंगरपुर को मिले नए एसपी, 12 उपखण्ड अधिकारी भी बदले गए

दो माह में एसपी अमित जैन का फिर हुआ तबादला

एसपी अमित जैन का दो माह में ही फिर से तबादला किया गया है। एसपी अमित जैन को एक बार फिर पुलिस कमिश्नरेट जोधपुर में पुलिस उपायुक्त (पूर्व) के पद पर लगाया है। उन्होंने दो माह पहले ही बालोतरा में एसपी का पदभार ग्रहण किया था। एसपी अमित जैन के दो माह के कार्यकाल में जिले में कानून व्यवस्था को लेकर कई बड़ी कार्यवाही की गई।

रमेश कुमार पहली बार पुलिस अधीक्षक पद पर नियुक्त

वहीं 2020 बैच के आईपीएस रमेश कुमार पहली बार पुलिस अधीक्षक पद पर नियुक्त हुए है। आईपीएस रमेश कुमार को कमाण्डेंट 10वीं बटालियन आरएसी बीकानेर से बालोतरा जिले के एसपी पद पर लगाया गया है। एसपी रेंक पर जहां उनकी दूसरी बार पोस्टिंग हुई है, वहीं पुलिस अधीक्षक के तौर पर जिले की कमान पहली बार मिली है।

31 जिलों के एसपी बदले

जयपुर ग्रामीण, श्रीगंगानगर, सीकर, कोटपूतली-बहरोड़, जोधपुर ग्रामीण, सवाईमाधोपुर, राजसमंद, फलोदी, पाली, डीग, प्रतापगढ़, ब्यावर, नागौर, कोटा शहर, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, बारां, झालावाड़, अलवर, सिरोही, जालोर, डीडवाना-कुचामन, जैसलमेर, भरतपुर, करौली, भिवाड़ी, टोंक, धौलपुर, झुंझुनूं, बालोतरा के एसपी बदले गए हैं।

ये भी पढ़ें

IAS-RAS Transfer List: राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 12 IAS और 142 RAS अधिकारियों के तबादले

Published on:
20 Jul 2025 09:57 am
Also Read
View All

अगली खबर