
बांसवाड़ा के नए पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी। फोटो पत्रिका
Banswara and Dungarpur New SP : राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल। राज्य सरकार की ओर से शनिवार रात जारी तबादला सूची में बांसवाड़ा व डूंगरपुर जिले में भी कई अधिकारी बदल दिए गए। आईपीएस सुधीर जोशी को चित्तौड़गढ़ से बांसवाड़ा पुलिस अधीक्षक पद पर भेजा गया है, वहीं सहायक पुलिस अधीक्षक, मावली (उदयपुर) मनीष कुमार को डूंगरपुर एसपी लगाया है। सुधीर जोशी पूर्व में डूंगरपुर एसपी भी रह चुके हैं।
विमलेन्द्र सिंह राणावत को पाली से बांसवाड़ा उपखण्ड अधिकारी, भोपालगढ़ (जोधपुुर) के उपखण्ड अधिकारी मनोज सोलंकी को कुशलगढ़, राजेन्द्र कुमार को पुंगल (बीकानेर) से आनंदपुुरी, सुनील कुमार पीपलीवाल छोटी सरवन, दिनेश कुमार सज्जनगढ़, रामनिवास मेहता घाटोल एसडीएम लगाया है।
सुबोध सिंह चारण को फूलियाकलां (भीलवाड़ा) से सागवाड़ा, महेश गागोरिया रावतभाटा (चित्तौड़गढ़) को साबला, तहसीलदार से आरएएस पदोन्नत संजय चरपोटा को गलियाकोट, प्रशिक्षणाधीन विवेक गुर्जर को सीमलवाड़ा-धम्बोला, प्रशिक्षणाधीन शाहीन अंजुम को बिछीवाड़ा, सोनू कुमार गुर्जर को चिकली एसडीएम पद पर स्थानांतरित किया गया है।
Published on:
20 Jul 2025 09:09 am
बड़ी खबरें
View Allबांसवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
