राजस्थान में गोल्डन कलर का दुर्लभ कोबरा मिलने का मामला सामने आया है।
जयपुर। राजस्थान में गोल्डन कलर का दुर्लभ कोबरा मिलने का मामला सामने आया है। मामला कोटा जिले का है। जहां यह दुर्लभ घटना सामने आई है। यह दुर्लभ गोल्डन कलर का कोबरा हाट रोड स्थित एमबीएस नगर के एक मकान में घुस गया था। मकान मालिक एसके माथुर ने इसे देखकर तुरंत स्नैक कैचर गोविंद शर्मा को सूचित किया। गोविंद शर्मा ने मौके पर पहुंचकर इस गोल्डन कलर के कोबरा का रेस्क्यू किया और उसे सुरक्षित रूप से लाडपुरा रेंज के जंगलों में छोड़ दिया।
लेकिन इससे पहले मौके पर भीड़ जमा हो गई। यह घटना लोगों के लिए काफी चौंकाने वाली थी, क्योंकि आमतौर पर कोबरा सांप काले रंग के होते हैं, जबकि यह कोबरा पूरी तरह से गोल्डन रंग का था। कोबरा प्रजाति के सांप, जो अपनी खतरनाक प्रकृति के लिए जाने जाते हैं। दुर्लभ रंग में पाए जाते हैं, लेकिन गोल्डन कलर का कोबरा विशेष रूप से अत्यंत दुर्लभ होता है। ऐसे सांप की खबर आमतौर पर कम ही सुनने को मिलती है।
एसके माथुर के घर में घुसा यह गोल्डन कोबरा लगभग 2 फीट लंबा था। जब स्नैक कैचर गोविंद शर्मा मौके पर पहुंचे तो उन्होंने सांप को बड़ी सावधानी से रेस्क्यू किया। जाने माने स्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने बताया कि उन्हें इस तरह के दुर्लभ रंग के कोबरा का सामना पहली बार हुआ है।
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान गोविंद शर्मा ने काफी सावधानी बरती। क्योंकि कोबरा के काटने से खतरा हमेशा बना रहता है। उन्होंने सांप को सुरक्षित रूप से पकड़कर लाडपुरा रेंज के जंगल में छोड़ दिया, जहां उसे प्राकृतिक आवास में जीवन जीने का मौका मिला। गोविंद शर्मा ने कहा कि इस तरह के रेस्क्यू और वन्यजीवों की सुरक्षा का काम बेहद चुनौतीपूर्ण होता है। लेकिन जब तक सांप को सुरक्षित तरीके से जंगल में छोड़ा नहीं जाता, तब तक पूरी सावधानी बरतनी पड़ती है।