जयपुर

RAS Interview: 5 मई से शुरू होंगे आरएएस भर्ती के साक्षात्कार का दूसरा चरण

RPSC Latest Updates: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा शुक्रवार को राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं भर्ती-2023 के अन्तर्गत द्वितीय चरण सहित अन्य भर्ती परीक्षाओं का साक्षात्कार कार्यक्रम जारी किया गया है।

less than 1 minute read
Apr 26, 2025

RPSC Interview Schedule: जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा शुक्रवार को राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं भर्ती-2023 के अन्तर्गत द्वितीय चरण सहित अन्य भर्ती परीक्षाओं का साक्षात्कार कार्यक्रम जारी किया गया है। विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

आयोग सचिव ने बताया कि राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं भर्ती 2023 के द्वितीय चरण के साक्षात्कार का आयोजन 5 से 16 मई तक निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया जाएगा।

अन्य विभिन्न परीक्षाओं का साक्षात्कार कार्यक्रम

सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) परीक्षा- 2023 के अन्तर्गत ड्राइंग एंड पेंटिंग विषय के साक्षात्कार का आयोजन 5 से 19 मई, स्कल्पचर विषय के 6 मई तथा फिलॉसफी विषय के 27 एवं 28 मई को किया जाएगा।

विधि रचनाकार (विधि एवं विधिक कार्य विभाग) परीक्षा-2024 के 7 एवं 8 मई को निर्धारित कार्यक्रमानुसार किया जाएगा। इन भर्तियों के अन्तर्गत ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने विस्तृत आवेदन-पत्र आयोग को प्रस्तुत नहीं किए हैं, वे अभ्यर्थी विस्तृत आवेदन-पत्र आयोग वेबसाइट से डाउनलोड कर साक्षात्कार के समय दो प्रतियों में मय समस्त प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रतियों सहित आवश्यक रूप से प्रस्तुत करें।

Published on:
26 Apr 2025 10:40 am
Also Read
View All

अगली खबर