8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती, अब भी एक अंतिम मौका, 26 अप्रेल तक सुधार लें आवेदन की गलतियां

Application Form Correction: संशोधन की अंतिम तिथि के बाद कोई तकनीकी या मानवीय त्रुटि स्वीकार नहीं की जाएगी। अतः अभ्यर्थी तुरंत ई‑मित्र या एसएसओ पोर्टल पर लॉग‑इन करके अपने विवरण सत्यापित करें।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Apr 24, 2025

SBI PO Mains 2025 Exam Pattern

Sarkari Naukri Update: जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी (ग्रुप‑D) भर्ती के आवेदन‑पत्रों में संशोधन का द्वार खोल दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने 21 मार्च से 19 अप्रेल 2025 के बीच ऑनलाइन आवेदन जमा किए थे, वे अब 26 अप्रेल तक अपने फॉर्म में त्रुटि‑सुधार कर सकते हैं। बोर्ड का कहना है कि बाद में किसी भी प्रकार का संशोधन स्वीकार नहीं किया जाएगा। ऐसे में अभ्यर्थियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने नाम, जन्म‑तिथि, आरक्षण श्रेणी, शैक्षिक योग्यता तथा अन्य वांछित विवरण भली‑भांति जांच कर लें और आवश्यक प्रमाण‑पत्र अपलोड करें, ताकि परीक्षा से ऐन पहले दस्तावेज़ सत्यापन में कोई अड़चन न आए।प्रत्येक पद के लिए औसतन 46 उम्मीदवार मैदान में

यह भी पढ़ें: Sarkari Naukri : यदि आप इस परीक्षा के लिए अयोग्य हैं या परीक्षा नहीं देना चाहते तो 25 अप्रेल तक आवेदन ले वापस

इस वर्ष की भर्ती प्रक्रिया अभूतपूर्व प्रतिस्पर्धा लेकर आई है। कुल 53,749 रिक्तियों के मुकाबले 24,76,383 आवेदन प्राप्त हुए हैं, यानी प्रत्येक पद के लिए औसतन 46 उम्मीदवार मैदान में उतरेंगे। यह आंकड़ा राज्य में अब तक आयोजित किसी भी ग्रुप‑D परीक्षा का सर्वाधिक है, जिसने पिछले वर्षों के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। शिक्षा‑विश्लेषकों का मानना है कि ग्रामीण क्षेत्रों से भारी संख्या में अभ्यर्थियों ने रोजगार की तलाश में आवेदन किया है।

बोर्ड ने परीक्षा‑दिनांक का प्रारूप भी जारी कर दिया है, ताकि अभ्यर्थी अपनी रणनीति समय पर तय कर सकें। लिखित परीक्षा 19 से 21 सितंबर 2025 तक राज्य‑भर के जिला मुख्यालयों पर आयोजित की जाएगी।


यह भी पढ़ें: Conductor Bharti: आवेदन की आखिरी तारीख नजदीक, अब नहीं बढ़ेगी डेट, बोर्ड ने किया स्पष्ट