RBSE Board 5th 8th Result : राजस्थान आरबीएसई के पांचवीं और आठवीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम गुरुवार को राज्य के शिक्षा सचिव जयपुर में ऑनलाइन जारी करेंगे।
Rajasthan Board 5th - 8th Result 2024 Date and Time : राजस्थान आरबीएसई के पांचवीं और आठवीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम गुरुवार को राज्य के शिक्षा सचिव जयपुर में ऑनलाइन जारी करेंगे। पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाओं ने बताया कि पांचवीं बोर्ड की परीक्षाएं 30 अप्रेल से 4 मई तक तथा आठवीं बोर्ड की परीक्षाएं 28 मार्च से 4 अप्रेल तक आयोजित की गई। पहली बार इन परीक्षाओं का परिणाम इतनी जल्दी जारी किया जा रहा हैं। आठवीं बोर्ड में प्रदेश के 12.50 लाख और पांचवीं बोर्ड में 14.37 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।
परीक्षार्थी अपने परिणाम शाला दर्पण पोर्टल पर तथा पीएसपी पोर्टल पर देख सकेंगे। छात्र आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in और education.rajasthan.gov.in पर रोल नंबर के जरिए स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। परिणाम आरबीएसई सचिव कृष्ण कुणाल की ओर से जारी किए जाएंगे। प्रेस कॉन्फ्रेंस में नतीजे जारी होने के बाद डायरेक्ट लिंक दोपहर 3 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव हो जाएगा।
बुधवार दोपहर आरबीएसई 10वीं के परिणाम घोषित होने से पूर्व ही शिक्षा विभाग ने इसकी जानकारी ट्विट कर साझा की। ट्विट में लिखा कि 'शासन सचिव, स्कूल शिक्षा, श्री कृष्ण कुणाल द्वारा 30 मई 2024, गुरुवार को राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, शिक्षा संकुल, जयपुर में दोपहर 3 बजे कक्षा 8 एवं 5 का परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा' ।