60% More Rainfall: रामगंजमंडी क्षेत्र में 190 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके बाद धौलपुर के समरथपुरा में 90 मिलीमीटर, झालावाड़ के असनवा में 80 मिलीमीटर, और दौसा के लालसोट में 60 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।
Record Broken Rain In Rajasthan: राजस्थान में इस बार मानसून की शानदार शुरुआत हुई है। आमतौर पर जहां बारिश 15 जुलाई के बाद तेज होती है वहीं इस साल मानसून ने जून के आखिरी और जुलाई की शुरुआत से ही रफ्तार पकड़ ली है। राज्य के 35 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है और अब तक किसी भी जिले में बारिश की कमी नहीं देखी गई।
जल संसाधन विभाग के मुताबिक 35 जिलों में सामान्य से 60% ज्यादा बारिश हुई है। सिर्फ जैसलमेर ऐसा जिला है जहां अब तक बारिश सामान्य रही है। विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 5 जिलों में बारिश अत्यधिक ज्यादा दर्ज की गई है।
कोटा जिले का रामगंजमंडी क्षेत्र इस समय सबसे ज्यादा बारिश वाला इलाका बना हुआ है। यहां गुरुवार को 190 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके बाद धौलपुर के समरथपुरा में 90 मिलीमीटर, झालावाड़ के असनवा में 80 मिलीमीटर, और दौसा के लालसोट में 60 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। राजधानी जयपुर में हल्की बारिश हुई, जहां 15.6 मिमी पानी बरसा।
इस साल अब तक औसतन 257.21 मिमी बारिश हो चुकी है, जबकि पिछले साल इस समय तक केवल 123.13 मिमी बारिश हुई थी। बारां जिला 644 मिमी बारिश के साथ औसत बारिश में सबसे आगे है, जबकि जैसलमेर में सबसे कम 49.5 मिमी बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले कुछ दिनों में कोटा, अजमेर, भरतपुर और जयपुर संभाग के कई इलाकों में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है। राजस्थान में मानसून की यह जोरदार शुरुआत ना सिर्फ किसानों के लिए राहत भरी खबर है, बल्कि जल स्तर और कृषि दोनों के लिए काफी फायदेमंद भी साबित हो रही है।