जयपुर

REET Paper Leak : पेपर लीक को लेकर ED का बड़ा एक्शन, इन दो मुख्य आरोपियों की लगभग 26 लाख की प्रॉपर्टी की कुर्क

Jaipur News : रीट पेपर लीक मामले में ईडी ने मुख्य आरोपी प्रदीप पाराशर और रामकृपाल मीणा की प्रॉपर्टी कुर्क की है।

less than 1 minute read
Sep 14, 2024

Jaipur News : राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) पेपर लीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुख्य आरोपी प्रदीप पाराशर और रामकृपाल मीणा की प्रॉपर्टी कुर्क की है। दोनों के पास करीब 26.59 लाख रुपए की चल-अचल संपत्ति मिली है। ईडी ने आरोपियों के बैंक अकाउंट से मिले करीब 11 लाख रुपए भी जब्त किए हैं। करीब 2 महीने पहले ईडी ने प्रदीप पाराशर को गिरफ्तार किया था। इन दोनों के साथ जिन तीन लोगों ने अभ्यर्थियों को लीक पेपर पढ़वाया था, उनके भी खातों से कैश जब्त किया गया है।

इन अकाउंट्स से मिले पैसे

रीट पेपर लीक के मुख्य आरोपी रामकृपाल मीणा और प्रदीप पाराशर के चार बैंक अकाउंट मिले हैं। चारों अकाउंट में 10 लाख 89 हजार 259 रुपए जमा थे। इसके अलावा ईडी ने लीक पेपर पढ़ाने वाले आरोपी रवि कुमार मीणा के खाते से 8.12 लाख, पृथ्वीराज के खाते से 4.10 लाख और रामकृपाल मीणा के खाते से 1.80 लाख रुपए जब्त किए हैं।

पेपर लीक में अब तक 131 आरोपी अरेस्ट

स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के एडीजी वीके सिंह ने बताया कि रीट पेपर लीक मामले में सालस 2021 में गंगापुर सिटी थाने में प्रकरण दर्ज हुआ था। प्रकरण की जांच एसओजी कर रही है। इसमें मुख्य आरोपी रामकृपाल मीणा और प्रदीप पाराशर सहित 131 आरोपियों को अरेस्ट किया जा चुका है।

Published on:
14 Sept 2024 10:31 am
Also Read
View All

अगली खबर