जयपुर

Rajasthan Politics: वसुंधरा राजे ने की CM भजनलाल की तारीफ, बोलीं- ‘PM ने मुख्यमंत्री को अच्छे मार्क्स दिए हैं’

पीएम मोदी ने राइजिंग राजस्थान समिट कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा और उनकी टीम के काम की तारीफ की। जिसे लेकर वसुंधरा राजे ने बयान दिया है।

less than 1 minute read
Dec 09, 2024

राइजिंग राजस्थान समिट कार्यक्रम का आज से आगाज हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जेईसीसी पहुंचकर उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्रिमंडल और राज्य मंत्रिमंडल के कई सदस्य, 5000 से अधिक निवेशक, कारोबार और व्यापार जगत के अधिकारी, डेलीगेट्स और अन्य प्रतिभागी मौजूद रहे। इसी कड़ी में पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा और उनकी टीम के काम की तारीफ की।

PM ने हमारे मुख्यमंत्री को अच्छे मार्क्स दिए हैं- राजे

वहीं, राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम से जाते समय पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 'प्रधानमंत्री जी ने हमारे मुख्यमंत्री को इतने अच्छे मार्क्स दिए हैं, इसका मतलब यह है कि पूरी सरकार ने मिलकर गहलोत सरकार के बाद एक साल में जो बदलाव किए हैं, वो रंग लाए हैं। वहीं, पीएम मोदी ने आज जो कहा है उन कदमों पर चलेंगे तो इसका फायदा हमारी जनता को मिलेगा।'

PM मोदी ने की CM भजनलाल की तारीफ

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राइजिंग राजस्थान समिट कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि 'राजस्थान के लोगों ने यहां भारी बहुमत से बीजेपी के रिस्पांस और रिफार्मिंग सरकार बनाई है, बहुत कम समय में यहां भजनलाल और उनकी पूरी टीम ने शानदार काम करके दिखाया है। कुछ ही दिन में राज्य सरकार अपने 1 साल भी पूरी करने जा रही है।'

Updated on:
09 Dec 2024 03:47 pm
Published on:
09 Dec 2024 03:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर