जयपुर

Rising Rajasthan : एमओयू होल्डर्स को सीधे प्रत्यक्ष मिलेंगे औद्योगिक भूखंड

राजस्थान सरकार ने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत किए गए 35 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौतों को धरातल पर उतारने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। अब कोटपूतली-बहरोड़ जिले के औद्योगिक क्षेत्र सहित 98 औद्योगिक क्षेत्रों में 6936 भूखंडों का सीधा आवंटन किया जाएगा जिससे जिले में नए उद्योगों की स्थापना में तेजी आएगी।

2 min read
Mar 17, 2025

- रीको ने शुरू की 'प्रत्यक्ष भूखंड आवंटन योजना', जिले में निवेश को मिलेगी रफ्तार

- जिले सहित 98 औद्योगिक क्षेत्रों में 6936 भूखंड होंगे उपलब्ध

जयपुर। राजस्थान सरकार ने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत किए गए 35 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौतों को धरातल पर उतारने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। अब कोटपूतली-बहरोड़ जिले के औद्योगिक क्षेत्र सहित 98 औद्योगिक क्षेत्रों में 6936 भूखंडों का सीधा आवंटन किया जाएगा जिससे जिले में नए उद्योगों की स्थापना में तेजी आएगी। राजस्थान स्टेट इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट एंड इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन (रीको) की 'प्रत्यक्ष भूखंड आवंटन योजना' के तहत राइजिंग राजस्थान समिट में एमओयू करने वाले निवेशकों को बिना किसी जटिल बोली प्रक्रिया के औद्योगिक भूखंड मिलेंगे। इससे जिले में बड़े निवेश को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।

कोटपूतली-बहरोड़ जिला निवेशकों के लिए क्यों है खास?

जिले के औद्योगिक क्षेत्र की एनसीआर से निकटता होने से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के कारण आसान कनेक्टिविटी है। औद्योगिक आधारभूत संरचना के तहत जिला पहले से स्थापित कई कंपनियों का हब है जिसमें देश विदेश की नामी कंपनियां शामिल हैं। सीधे भूखंड आवंटन की सुविधा से बिना बोली प्रक्रिया के भूमि प्राप्ति से रोजगार और आर्थिक विकास का अवसर मिलेगा। नए उद्योगों की स्थापना से युवाओं को रोजगार का लाभ मिलेगा।

योजना के नियम और कैसे करें आवेदन

50,000 वर्गमीटर तक के भूखंड के लिए यदि केवल एक आवेदन प्राप्त होता है तो सीधा आवंटन होगा, अन्यथा ई-लॉटरी से आवंटन किया जाएगा। 50,000 वर्गमीटर से अधिक के भूखंड औद्योगिक क्षेत्र के लिए परियोजना की विशेष आवश्यकताओं और अन्य मानकों के आधार पर आवंटन किया जाएगा।

आवेदकों को कुल प्रीमियम राशि की 5 प्रतिशत राशि ईएमडी के रूप में ऑनलाइन जमा करनी होगी।

स्वीकृति के बाद 30 दिनों के भीतर 1 प्रतिशत धरोहर राशि और 25 प्रतिशत प्रीमियम राशि जमा करनी होगी। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 मार्च है और ई-लॉटरी ड्रॉ 3 अप्रैल को निकाला जाएगा। जिले के इच्छुक उद्यमी रीको के आधिकारिक पोर्टल www.riico.co.in पर आवेदन कर सकते हैं।

'राइजिंग राजस्थान समिट' से जिले को नई पहचान

समिट में जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, स्विट्जरलैंड, ब्राजील, पोलैंड समेत 32 देशों के निवेशकों ने रुचि दिखाई। जिले में उद्योगों के विस्तार से रोजगार के नए द्वार खुलेंगे। जिले में उद्योग स्थापित करने के इच्छुक उद्यमियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। इस योजना का लाभ उठाएं और 'आपका उद्योग, आपकी ज़मीन' के सपनों को हकीकत में बदलें।

Published on:
17 Mar 2025 09:16 am
Also Read
View All

अगली खबर