जयपुर

‘हमारे बीच एक मामा और एक बाबा हैं’, CM भजनलाल के बोलते ही मंच पर लगे ठहाके; क्यों चर्चा में है ये बयान?

Rising Rajasthan Summit: राजधानी ग्लोबल इन्वेस्टमेंट जयपुर में चल रहे राइजिंग राजस्थान समिट 2024 के दूसरे दिन एग्रीकल्चर सेशन में एक बेहद खास पल नजर आया।

2 min read
Dec 10, 2024

Rising Rajasthan Summit: राजधानी ग्लोबल इन्वेस्टमेंट जयपुर में चल रहे राइजिंग राजस्थान समिट 2024 के दूसरे दिन एग्रीकल्चर सेशन में एक बेहद खास पल नजर आया। इस सेशन में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा एक साथ मंच साझा कर रहे थे। मंच पर हुए एक दिलचस्प वाकये ने वहां मौजूद लोगों को खूब गुदगुदाया।

यहां एक मामा, एक बाबा- सीएम शर्मा

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को उनके प्रदेश में 'मामा' के नाम से जाना जाता है। वहीं, राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को 'बाबा; कहा जाता है। एग्रीकल्चर सेशन के दौरान, सीएम भजनलाल शर्मा मंच के केंद्र में बैठे थे, उनकी एक ओर मामा शिवराज सिंह चौहान और दूसरी ओर बाबा किरोड़ी लाल मीणा विराजमान थे।

CM भजनलाल शर्मा ने कहा कि हमारे बीच भारत सरकार के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद हैं। एमपी में किसानों के लिए उनके बेहतरीन काम की वजह से उन्हें मामा के नाम से जाना जाता है। मैं उनका हार्दिक स्वागत करता हूं। इसके बाद उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि हमारे यहां बाबा भी हैं, हमारे कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा जी, आज मंच पर एक तरफ मामा और एक तरफ बाबा हैं।

सीएम के इस बयान के बाद मंच पर मौजूद सभी अधिकारी, नेता और दर्शक ठहाके लगाते नजर आए। खुद किरोड़ी लाल मीणा और शिवराज सिंह चौहान भी मुस्कुराए बिना नहीं रह सके।

किरोड़ी लाल की उपस्थिति पर चर्चा

बताते चलें कि पिछले कुछ समय से किरोड़ी लाल मीणा अपनी ही सरकार पर तीखे सवाल उठाते नजर आए थे। लेकिन समिट के दौरान वे मुख्यमंत्री भजनलाल के ठीक बगल में बैठे हुए दिखाई दिए, जिससे राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा तेज हो गई। इस वाकये के बाद सीएम भजनलाल, मामा शिवराज और बाबा किरोड़ी लाल मीणा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।

गौरतलब है कि 9 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस तीन दिवसीय समिट का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इसे राजस्थान की तकदीर बदलने वाला आयोजन बताया। समिट में 5000 से अधिक निवेशकों और व्यापार जगत के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। सरकार ने समिट को राजस्थान में निवेश लाने और रोजगार सृजित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

Updated on:
10 Dec 2024 07:51 pm
Published on:
10 Dec 2024 06:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर