जयपुर

राइजिंग राजस्थान में दिखेगी वंदेभारत-नमो मेट्रो-अमृत भारत ट्रेन की झलक, बताएंगे जयपुर स्टेशन का री-डवलपमेंट प्लान

Global Investment Summit 2024: समिट के दौरान एक सोविनियर शॉप भी खुलेगी, जहां लोग रेलवे से संबंधित सामान खरीद सकेंगे।

less than 1 minute read
Dec 04, 2024

Rising Rajasthan: जयपुर। सीतापुरा स्थित जेईसीसी में होने वाले तीन दिवसीय राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट में उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से एक एग्जिबिशन लगाई जाएगी। इस एग्जिबिशन में वंदेभारत ट्रेन, नमो मेट्रो, अमृत भारत ट्रेन और लोकोमोटिव कोच की झलक दिखाई जाएगी। इसके अलावा, स्टेशनों के री-डवलपमेंट और प्रदेश की प्रमुख रेल परियोजनाओं की जानकारी भी प्रदान की जाएगी।

एग्जिबिशन का पवेलियन 60 वर्ग मीटर में बनाया जाएगा, जिसका बाहरी हिस्सा जयपुर जंक्शन स्टेशन के री-डवलपमेंट पर आधारित होगा। इसमें स्टेशन के विकास की कहानी से रूबरू करवाया जाएगा और स्टेशन का मॉडल भी प्रदर्शित किया जाएगा। एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रमुख स्टेशनों के विकास कार्यों की जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके साथ ही प्रमुख सेमी हाईस्पीड व प्रीमियम ट्रेन और लोकोमोटिव कोच के मॉडल्स भी प्रदर्शित किए जाएंगे, जिनमें विशेष रूप से त्रिवेणी मॉडल (वंदेभारत, अमृत भारत, और नमो भारत) पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। चेन्नई, वाराणसी और पटियाला से मंगवाए गए इन मॉडलों का प्रदर्शन किया जाएगा।

समिटके दौरान एक सोविनियर शॉप भी खुलेगी, जहां लोग रेलवे से संबंधित सामान खरीद सकेंगे। इसके अतिरिक्त, डिजिटल सेल्फी बूथ भी लगाए जाएंगे, जिससे लोग स्मृतियों को संजोने के लिए तस्वीरें खींच सकेंगे। स्कूली बच्चों के लिए क्विज कॉपीटिशन भी आयोजित किए जाएंगे, जिसमें विजेता प्रतिभागियों को रेलवे पुरस्कृत करेगा।

Published on:
04 Dec 2024 07:47 am
Also Read
View All

अगली खबर